ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बैन के बाद भी खुला जिम, पुलिस ने छापा मारकर 17 को दबोचा - गुरुग्राम पुलिस जिम छापा

दयानंद कॉलोनी में चोरी छिपे जिम का संचालन किया जा रहा था. जिसे पुलिस ने छापा मारकर बंद कराया. जिम संचालक ने पुलिस को बताया कि वो लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिस वजह से उसने जिम खोला था.

police raid in open gym in gurugram
गुरुग्राम में बैन के बाद भी खुला जिम
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: अनलॉक फेज वन में केंद्र सरकार की ओर से आम लोगों को कई तरह की छूट दी गई है, लेकिन अभी सरकार ने जिम नहीं खोले हैं. दरअसल जिम में ज्यादा लोगों के एक साथ वर्कआउट करने की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. वहीं इस बीच गुरुग्राम के दयानंद कॉलोनी में चोरी छिपे जिम संचालन किया गया.

जिम खुले होने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने छापा मारकर संचालक सहित 17 युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस को देखकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जिम संचालक समेत सभी युवकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बीच सेक्टर 5 थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गुरुग्राम के दयानंद कॉलोनी में स्टेट बैंक के ऊपर मोल्ड जिम नाम से धीर कटारिया नाम का युवक जिम चला रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब जिम पर छापा मारा तो यहां 16 युवक कसरत करते दिखें. यहां तक कि किसी ने भी मास्क नहीं पहना था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा था.

पुलिस पूछताछ में जिम संचालक ने बताया कि लॉकडाउन में काफी दिनों से जिम बंद होने से उसकी आर्थिक हालत खराब हो गई थी. उसी चक्कर में उसने जिम दोबारा खोल लिया था. ऐसे में पुलिस ने सभी को हिदायत के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है. साथ ही साथ गुरुग्राम पुलिस ऐसे जिम संचालन पर निगरानी रख रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: अनलॉक फेज वन में केंद्र सरकार की ओर से आम लोगों को कई तरह की छूट दी गई है, लेकिन अभी सरकार ने जिम नहीं खोले हैं. दरअसल जिम में ज्यादा लोगों के एक साथ वर्कआउट करने की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. वहीं इस बीच गुरुग्राम के दयानंद कॉलोनी में चोरी छिपे जिम संचालन किया गया.

जिम खुले होने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने छापा मारकर संचालक सहित 17 युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस को देखकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जिम संचालक समेत सभी युवकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बीच सेक्टर 5 थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गुरुग्राम के दयानंद कॉलोनी में स्टेट बैंक के ऊपर मोल्ड जिम नाम से धीर कटारिया नाम का युवक जिम चला रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब जिम पर छापा मारा तो यहां 16 युवक कसरत करते दिखें. यहां तक कि किसी ने भी मास्क नहीं पहना था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा था.

पुलिस पूछताछ में जिम संचालक ने बताया कि लॉकडाउन में काफी दिनों से जिम बंद होने से उसकी आर्थिक हालत खराब हो गई थी. उसी चक्कर में उसने जिम दोबारा खोल लिया था. ऐसे में पुलिस ने सभी को हिदायत के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है. साथ ही साथ गुरुग्राम पुलिस ऐसे जिम संचालन पर निगरानी रख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.