ETV Bharat / city

गुरुग्राम: सोहना में मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर पुलिस कर्मी की हुई पिटाई

वाहन चेकिंग के दौरान दोनों युवकों ने हेड कांस्टेबल के साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई. दोनों नूंह जिले के रहने वाले हैं.

police-constable-beaten-up-for-demanding-motorcycle-paper-in-sohna
सोहना में मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर पुलिस कर्मी की हुई पिटाई
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बैरिगेट्स लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों से जब उनके कागज मांगे गए तो उन्होंने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नूंह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें आरोपियों से छुड़वाया और दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी ले आई. इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ सोहना पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया.

सिटी थाना प्रभारी इंसपेक्टर अरविंद दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया. जिस समय हेड कांस्टेबल नरेश कुमार फव्वारा चौक पर लगाए गए नाके पर वाहनों को चेक कर रहा था.

उसी समय मेवात जिले के गांव भिरावटी का निवासी रौनक और कालियाका गांव निवासी देवेंद्र मोटरसाइकिल पर होकर वहां से गुजर रहे थे. पुलिस कर्मी द्वारा उनको रोका गया और उनसे बाइक के पेपर दिखाने को कहा गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि कागजात मांगने के बाद दोनों युवकों ने पुलिस कर्मी पर के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी वर्दी तक फाड़ दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था जहां उन्हें जमानत मिल गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि इनमें से एक आरोपी रौनक शराब के ठेके पर हुई लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है जो एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बैरिगेट्स लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों से जब उनके कागज मांगे गए तो उन्होंने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नूंह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें आरोपियों से छुड़वाया और दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी ले आई. इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ सोहना पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया.

सिटी थाना प्रभारी इंसपेक्टर अरविंद दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया. जिस समय हेड कांस्टेबल नरेश कुमार फव्वारा चौक पर लगाए गए नाके पर वाहनों को चेक कर रहा था.

उसी समय मेवात जिले के गांव भिरावटी का निवासी रौनक और कालियाका गांव निवासी देवेंद्र मोटरसाइकिल पर होकर वहां से गुजर रहे थे. पुलिस कर्मी द्वारा उनको रोका गया और उनसे बाइक के पेपर दिखाने को कहा गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि कागजात मांगने के बाद दोनों युवकों ने पुलिस कर्मी पर के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी वर्दी तक फाड़ दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था जहां उन्हें जमानत मिल गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि इनमें से एक आरोपी रौनक शराब के ठेके पर हुई लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है जो एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.