नई दिल्ली/नूंह: तावडू सीआईए पुलिस को दर्जनों संगीन वारदातों में काफी समय से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को देशी कट्टे सहित पकड़ने में कामयाबी मिली है. डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि तावडू अपराध शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश कि टीम को शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि शिकारपुर निवासी अरशद उर्फ पुंगी जिस पर ₹5000 का इनाम है. वह और तावडू शहर थाने में वर्ष 2017 के मुकदमा नंबर 6 में हत्या का आरोपी तावडू बस स्टैंड पर सवारी के इंतजार में खड़ा हुआ है. यदि दबिश दी जाए तो आरोपी को काबू किया जा सकता है.
सूचना के मुताबिक पुलिस आरोपी को काबू करने के लिए मौके पर दबिश देने पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा, लेकिन पुलिस जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि तावडू सीआईए पुलिस के मुताबिक आरोपी अरसद उर्फ पुंगी ने बताया कि वह हत्या के आरोप में थाना शहर तावडू व चोरी की वारदातों में थाना कोतवाली अलवर, थाना विकासपुरी दिल्ली, थाना बद्दी सोनल हिमाचल प्रदेश, नालागढ़ थाना हिमाचल प्रदेश व शहर नारनौल में शामिल है.
बता दें कि फिलहाल आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिस में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.