नई दिल्ली/गुरुग्राम: गेस्ट हाउस के मालिक से चार करोड़ की फिरौती मांगने और पैसे न देने पर रेप केस में फंसानेकी धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और व्यक्ति है.
रेप केस में फंसाने की धमकी
दरअसल दोनों आरोपी ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-3 स्थित एन. आर 29 नाम के गेस्ट हाउस में कुछ दिन पहले कमरा बुक कराया था. जिसके बाद काफी दिन तक ना तो कमरा खाली किया और ना ही उसका किराया दिया. जब संचालक ने कमरा खाली करने के लिए महिला से कहा तो महिला और उसके साथी ने संचालक से 4 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की.
इतना ही नहीं फिरौती ना देने पर झूठा रेप का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली. इस बारे में संचालक ने डीएलएफ फेस-3 थाने में एक महिला और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बिना देरी किए एक युवती और उसके एक साथी को बादशाहपुर के सेफ हैंड हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम नीलम है जिसकी उम्र 52 साल है. वह दिल्ली के राजेंद्र नगर और डीएलएफ फेस-2 की रहने वाली है. वह पेशे से वकील है तो वहीं इसका साथी रसपाल हिमाचल का रहने वाला है. रसपाल की उम्र 42 साल है और वह पेशे से पत्रकार है.