नई दिल्ली/नूंह: जिला स्वास्थ्य विभाग के पास निमोनिया में लगने वाले टीके की कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के पास निमोनिया का टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. लिहाजा सप्ताह के हर बुधवार व शुक्रवार को गांव में जाने वाले एएनएम से कोई भी व्यक्ति अपने एक साल से कम उम्र के बच्चे को टीका लगवा सकता है. ये जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. प्रशांत दुबे ने दी.
डॉक्टर बसंत दुबे ने बताया कि निमोनिया की गवर्नमेंट सप्लाई आती है. पीसीवीबी 13 प्रकार के एंटीजन के खिलाफ काम करती है. उन्होंने कहा कि एक्सपायरी डेट होने पर इस वैक्सीन के टीके नहीं दिए जाते. ये जल्द एक्सपायरी हो जाती है .
दो-दो महीने के अंतराल पर लगाई जाती है वैक्सीन: डिप्टी सिविल सर्जन
उन्होंने बताया कि ये वैक्सीन 1 साल में दो 2-2 महीने के अंतराल से तीन बार लगाई जाती है. लिहाजा वैक्सीन की नई खेप स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है. जिन बच्चों को टीके नहीं लग पाए हैं, माता-पिता अब अपने बच्चों को टीके लगवा सकते हैं.
दस हजार बच्चों को लगेगा निमोनिया का टीका: डिप्टी सिविल सर्जन
डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर दुबे ने बताया कि कुछ माह पहले करीब तकरीबन 10 हजार ऐसे नवजात बच्चे थे. जिनको निमोनिया का टीका लगाया जाना है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने बच्चों को निमोनिया का टीका लगवा सकता है.
कुल मिलाकर सर्दी का मौसम में निमोनिया छोटे बच्चों की जान पर भारी नहीं पड़ेगा. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन कि नई खेत मंगवा ली है और इसके टीके भी लगाने शुरू कर दिए हैं.