नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इस समय देश को ताकत उन लोगों से मिल रही है जो इस घड़ी में हर तरीके से इस कोरोना की बीमारी को हराने के प्रयास में लगे हैं. चाहे वो डॉक्टर हो, पुलिसकर्मी हो सफाईकर्मी.
ये सब लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बिना परिवार की परवाह किए दिन रात मेहनत कर रह हैं. तन पर सबकी वर्दी अलग जरूर है, लेकिन ये सब इस वक्त देश के योद्धा है. ये वो फौज हैं जो दिन रात कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ये देश की वो ताकत हैं. जो कोरोना वायरस के हमले के खिलाफ ढाल बनकर खड़े हैं.
लोगों ने सफाईकर्मियों पर बरसाए फूल
अस्पताल में डॉक्टर दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. अस्पताल के अंदर से लेकर बाहर सड़को तक सफाईकर्मियों ने मोर्चा संभाला है. साइबर सिटी गुरुग्राम के ज्योति पार्क इलाके में लोगों के मन में योद्धाओं के लिए सम्मान और भी ज्यादा बढ़ गया है. लोगों ने इनके ऊपर फूलों की वर्षा की.
लोगों ने कहा कि अपनी जान पर खेलकर इस समय ये सफाईकर्मी काम कर रहे हैं. फूलों से स्वागत करने से सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ता है. गुरुग्राम नगर निगम के कर्मचारी साफ सफाई के लिए ज्योति पार्क इलाके पहुंचे, उस वक्त उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई. ये सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद कहने का नया तरीका है कि आप हमारे लिए सड़क पर है और हम आपके लिए अपने घरों से आपका स्वागत कर रहे हैं. नगर निगम की टीमें शहर में सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं. घरों से कूड़ा भी उठा रही हैं.
वहीं इको ग्रीन कंपनी से सतीश का कहना है कि कर्मचारियों में पब्लिक का सहयोग देकर उत्साह बढ़ता है. फूलों की वर्षा देखकर हमारे अंदर एक जोश बढ़ता है. हम डबल शिफ्ट में इस समय काम कर रहे हैं. नगर निगम कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने की कवायद बड़ी खूबसूरत दिख रही है. लोग फूलों से स्वागत कर रहे है. इस संकट की घड़ी में ये कर्मचारी भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.