नई दिल्ली/ गुरुग्राम: सोहना तहसील में काफी समय से तहसीलदार की नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण तहसील में काम कराने आने वाले लोगों को जहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं तहसील में कार्य नहीं होने के कारण वकीलों के कामकाज भी ठप हो गए हैं. जिसके चलते तहसील में कार्यरत वकीलों को भी घर चलाने में परेशानी हो रही है.
वकीलों का कहना है कि सोहना तहसील में अवैध रजिस्ट्री करने के आरोप में दो तहसीलदारों को सस्पेंड किया गया है. उनके दोनों पद खाली पड़े हुए हैं. वहीं सरकार द्वारा अवैध रजिस्ट्री पर लगाम लगाने के लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया है. जो लोगों को रास ही नहीं आ रहा है. सोहना तहसील में रजिस्ट्रियों के पंजीकृत नहीं होने के कारण सरकार को भारी राजश्व का नुकसान हो रहा है.
वहीं तहसील में अपने काम को कराने आने वाले लोगों का कहना है कि करीब तीन महीने से वो तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. कभी तहसीलदार नहीं मिलता तो कभी सर्वर नहीं चलता है. जिससे चलते उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सोहना तहसील में खाली पड़े तहसीलदार के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.