नई दिल्ली/पलवल: जिले में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम को दुकानदारों ने वापस लौटा दिया. बताया जा रहा है कि होडल के पुराना जीटी रोड पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. दुकानदारों ने रोड पर करीब 50-50 फीट जगह पर अतिक्रमण किया हुआ है.
इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन दुकानदार नगर परिषद के अधिकारियों से उलझ गए. दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया. जिसके चलते नगर परिषद के अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.
नगर परिषद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण के चलते रोड पर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि इस अतिक्रमण की वजह से रोड पर हर समय जाम लगा रहता है. उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा इसकी बार-बार शिकायत की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: महिला सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दिलेरी, मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया मकोका का वांछित अपराधी
नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने के लिए अपने कर्मचारियों और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे उनका चालान किया जा रहा था.
लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया. नगर परिषद अधिकारी का कहना है कि इस बारे में जिला उपायुक्त को लिखित में शिकायत भेजेंगे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके इस अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल मॉडल से डर गए पीएम मोदी, लेकिन फाइटर हैं अरविंद, लड़ते रहेंगे: सिसोदिया