ETV Bharat / city

पलवल: अवैध खनन करते हुए मशीनों के साथ दो युवक अरेस्ट - पलवल में अवैध खनन

पलवल जिले के गांव बेढा पट्टी के जंगलों में अवैध माइनिंग करती हुई दो पॉपलीन मशीनों को पुलिस ने कब्जे में लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Palwal police caught two man with machines while doing illegal mining in palwal
पलवल अवैध खनन पकड़ा पलवल में अवैध खनन गांव बेढा पट्टी पलवल अवैध खनन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में अवैध माइनिंग का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि मंगलवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने गांव बेढा पट्टी के जंगलों में अवैध माइनिंग करती हुई दो पॉपलीन मशीनों को कब्जे में लिया है. पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अवैध खनन करते हुए मशीनों के साथ पकड़े गए दो युवक

अवैध खनन पर पुलिस ने कसी नकेल

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनको माइनिंग विभाग द्वारा सूचना मिली थी कि गांव बेढा पट्टी के जंगलों में अवैध माइनिंग की जा रही है. इसी को लेकर उन्होंने पुलिस टीम गठित करके मौके पर छापेमारी की जहां पर पॉपलीन मशीन के जरिए अवैध तरीके से खेतों से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टरों में भरी जा रही थी.

माइनिंग विभाग द्वारा पहले भी इनको सूचना दी गई थी कि बिना मंजूरी के अवैध खनन नहीं किया जाएगा, लेकिन इन्होंने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध तरीके से खनन कर रेत को बेचने काम किया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पॉपलीन मशीनों को कब्जे में लेकर और उनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं माइनिंग विभाग द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि अवैध माइनिंग करने वाला एक युवक पलवल के गांव कलसाडा का रहने वाला है और एक युवक गुरुग्राम का रहने वाला है जो किसानों से जमीन खरीदते हैं और उस जमीन से मिट्टी उठाकर बेचते हैं, जो कि गैरकानूनी है.

जिले में बढ़ते अवैध खनन के बीच पुलिस कुछ सफलता तो मिली है, लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध माइनिंग करने वाले लोग माइनिंग करने से रूक जाएंगे या लगातार इसी तरह से अवैध माइनिंग होती रहेगी.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में अवैध माइनिंग का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि मंगलवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने गांव बेढा पट्टी के जंगलों में अवैध माइनिंग करती हुई दो पॉपलीन मशीनों को कब्जे में लिया है. पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अवैध खनन करते हुए मशीनों के साथ पकड़े गए दो युवक

अवैध खनन पर पुलिस ने कसी नकेल

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनको माइनिंग विभाग द्वारा सूचना मिली थी कि गांव बेढा पट्टी के जंगलों में अवैध माइनिंग की जा रही है. इसी को लेकर उन्होंने पुलिस टीम गठित करके मौके पर छापेमारी की जहां पर पॉपलीन मशीन के जरिए अवैध तरीके से खेतों से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टरों में भरी जा रही थी.

माइनिंग विभाग द्वारा पहले भी इनको सूचना दी गई थी कि बिना मंजूरी के अवैध खनन नहीं किया जाएगा, लेकिन इन्होंने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध तरीके से खनन कर रेत को बेचने काम किया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पॉपलीन मशीनों को कब्जे में लेकर और उनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं माइनिंग विभाग द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि अवैध माइनिंग करने वाला एक युवक पलवल के गांव कलसाडा का रहने वाला है और एक युवक गुरुग्राम का रहने वाला है जो किसानों से जमीन खरीदते हैं और उस जमीन से मिट्टी उठाकर बेचते हैं, जो कि गैरकानूनी है.

जिले में बढ़ते अवैध खनन के बीच पुलिस कुछ सफलता तो मिली है, लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध माइनिंग करने वाले लोग माइनिंग करने से रूक जाएंगे या लगातार इसी तरह से अवैध माइनिंग होती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.