नई दिल्ली/गुरुग्राम: देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई मरीज दम तोड़ रहे हैं तो कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हालात बेहद भयानक बने हुए हैं. हालांकि राज्य सरकारें दावे तो हजार कर रही हैं, लेकिन ये दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब कुछ संस्थानों के आगे कर कोरोना मरीजों की मदद का जिम्मा उठाया है.
साइबर सिटी गुरुग्राम में भी एक ऐसी ही संस्था कोरोना मरीजों की मदद के लिए दिन-रात कामकर रही है. इस संस्थान का नाम है हेमकुंट फाउंडेशन. जिसकी ओर से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सेंटर खोला गया है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली: एक दिन में 1 लाख से ज्यादा को लगा टीका, 1112 को दिए गए ऑक्सीजन सिलेंडर
दरअसल, गुरुग्राम प्रशासन और सरकार ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि गुरुग्राम में 800 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं की गई है. इस सब के बीच गुरुग्राम के हेमकुंट फाउंडेशन ने पहल कर 300 बेड की व्यवस्था की है. संस्था की ओर से गुरुग्राम के सेक्टर 61 के ग्राउंड में ऑक्सीजन सेंटर बनाया गया है. जहां पर फिलहाल अभी 300 से 400 बेड यहां पर लगाए गए हैं और बहुत जल्द यहां बेड की संख्या को बढ़ाकर 500 से 700 किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें
हेमकुंट फाउंडेशन के प्रतिनिधि ईशान सिंह की मानें तो जिला प्रशासन की ओर से ना तो उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद मिल पा रही है और ना ही कोई दूसरी अन्य मदद. वो ऑक्सीजन दूसरे राज्यों से लेकर आ रहे हैं. अगर राज्य सरकार की उनकी मदद कर दे तो उनके साथ-साथ मरीजों को भी काफी सुविधा मिल जाएगी.