ETV Bharat / city

नूंह में पुलिस और 2 बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली - नूंह वांटेड बदमाश गिरफ्तार

नूंह जिले में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को काबू कर लिया जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.

one most wanted gangster arrested during encounter with police in nuh
नूंह में पुलिस और 2 बदमाशों में मुठभेड़
author img

By

Published : May 17, 2020, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. नूंह सीआईए-1 स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश शाहिद पुत्र सुजा निवासी रायपुर व उसका साथी फारुख पुत्र इदरीश निवासी बाजिदपुर बाइक पर सवार होकर आकेड़ा से नूंह होते हुए भिवाड़ी जा रहे हैं.

सूचना मिलते ही टीम ने मालब मोड समीप जेबीटी स्थान के पास नाकाबंदी कर दी. कुछ समय बाद बाइक पर सवार दोनों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर करते हुए नाका तोड़ जेबीटी मालब वाले रास्ते पर भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई, सीआईए-1 इंस्पेक्टर अमित कुमार ने भी आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायर किया.

बदमाश के पैर में गोली लगी

इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इस दौरान टीम ने बदमाश फारुख पुत्र इदरीश निवासी बाजिदपुर को काबू करते हुए कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया. वहीं मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश साजिद पुत्र सुजा मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया. घायल बदमाश फारुख को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया.

नूंह सीआईए-1 इंस्पेक्टर अमित कुमार की शिकायत पर नूंह थाने में बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सीआईए इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि अन्य बदमाश की तलाश जारी है, जल्दी सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली/नूंह: जिले से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. नूंह सीआईए-1 स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश शाहिद पुत्र सुजा निवासी रायपुर व उसका साथी फारुख पुत्र इदरीश निवासी बाजिदपुर बाइक पर सवार होकर आकेड़ा से नूंह होते हुए भिवाड़ी जा रहे हैं.

सूचना मिलते ही टीम ने मालब मोड समीप जेबीटी स्थान के पास नाकाबंदी कर दी. कुछ समय बाद बाइक पर सवार दोनों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर करते हुए नाका तोड़ जेबीटी मालब वाले रास्ते पर भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई, सीआईए-1 इंस्पेक्टर अमित कुमार ने भी आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायर किया.

बदमाश के पैर में गोली लगी

इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इस दौरान टीम ने बदमाश फारुख पुत्र इदरीश निवासी बाजिदपुर को काबू करते हुए कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया. वहीं मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश साजिद पुत्र सुजा मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया. घायल बदमाश फारुख को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया.

नूंह सीआईए-1 इंस्पेक्टर अमित कुमार की शिकायत पर नूंह थाने में बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सीआईए इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि अन्य बदमाश की तलाश जारी है, जल्दी सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.