नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन का वैसे तो हरियाणा पुलिस सख्ती से पालन कराने में दिन-रात जुटी हुई है, लेकिन जिन तंग गलियों में अभी भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और पुलिस की गाड़ी उन तंग गलियों में नहीं जा सकती है. ऐसे स्थानों पर नजर रखने के लिए पिनगवां पुलिस ने अब ड्रोन की मदद ली है.
पिनगवां पुलिस वैसे तो पीसीआर और राइडर से लगातार कस्बे व आसपास के गांवों पर लगातार नजर रख रही है, लेकिन लॉकडाउन का पूरी सख्ती के साथ पालन हो सके इसके लिए सोमवार से जिले में पहली बार ड्रोन की मदद ली गई.
ड्रोन को सुबह-शाम शहर पर निगरानी रखने के लिए उड़ाया जाएगा. शुरुआत में लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी जाएगी, लेकिन उसके बावजूद भी अगर लोग नहीं मानते तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पुलिस का मानना है कि पुलिस की गाड़ियों को देखकर लोग घरों से घरों के अंदर चले जाते थे और फिर बाद में बाहर निकल आते थे, लेकिन अब ड्रोन ऐसे लोगों पर नजर रखेगा. कुल मिलाकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिस विभाग हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है.