नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार की तरह गुरुवार को भी नूंह में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में नूंह में कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चार कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
बता दें कि बुधवार को आए 8 नए मामले करहेड़ा, आकेड़ा, पिनगवां, नगीना, फिरोजपुर झिरका से हैं. गुरुवार को आए 4 नए मामले आकेड़ा, दिहाना, रानीका इलाके से कोरोना मरीज मिले हैं. आए दिन जिले में बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. इनमें से ज्यादातर मरीज कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. नए मामलों में एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से कुछ पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
नूंह में करीब 9,034 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. इनमें से 7,936 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 1,100 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8,023 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं, जिनमें से 7,666 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी और 204 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राहत की बात ये है कि नूंह में रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से 167 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 37 एक्टिव केस है और 130 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.