ETV Bharat / city

अपहरण फिर लाखों की फिरौती की मांग, फिल्मी स्टाइल में बदमाशों के चंगुल से भागा हनीफ - नूंह किडनैपिंग दिल्ली 20 लाख फिरौती

ये कहानी है नूंह के रहने वाले हनीफ की. जिसे बदमाश अपहरण कर दिल्ली 20 लाख की फिरौती के लिए ले गए थे, लेकिन हनीफ बदमाशों को ही चकमा देकर भाग निकला. पढ़िए पूरी कहानी-

सुने अपहरण की कहानी, पीड़ित हनीफ की जुबानी
सुने अपहरण की कहानी, पीड़ित हनीफ की जुबानी
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: फिल्मी पर्दे पर आपने अपहरण की बहुत सी कहानियां देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अपहरण की कहानी (hanif escape from delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है. इस कहानी में गुंडे हैं, पुलिस है और ढेर सारा सस्पेंस भी है.

सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं हरियाणा के नूंह जिले के पापड़ा गांव में. जहां हनीफ नाम का शख्स रहता है. ये वही हनीफ है, जिसके अपहरण की ये पूरी कहानी है. जो बड़े ही शातिर तरीके से शातिर बदमाशों को ही चकमा देकर (filmy style kidnapping) भाग निकलेगा.

सुने अपहरण की कहानी, पीड़ित हनीफ की जुबानी

हनीफ हर रोज की तरह अपने घर के सामने खड़ा था. तभी एक गाड़ी उसके घर के सामने आकर रुकी. गाड़ी में चार बदमाश सवार थे, जिनके हाथों में हथियार थे. चार में से तीन बदमाश गाड़ी से उतरते हैं और हनीफ के साथ मारपीट शुरू करते हैं. इसके बाद बदमाश हनीफ को जबरन गाड़ी में बैठाते हैं और उसके हाथ बांध देते हैं.

ये भी पढ़िए: रंगदारी-अपहरण-फायरिंग के कई आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें दिनभर का Delhi Crime Update

हनीफ रास्ता ना देख सके, इसके लिए हनीफ की आंखों पर भी पट्टी बांध दी जाती है. बदमाश हनीफ को दिल्ली ले जाते हैं. जहां एक कमरे में उसे बंद कर दिया जाता है. बदमाशों ने इसी दौरान हनीफ से 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी, लेकिन हनीफ ने फिरौती देने से मना कर दिया. इसके बाद बदमाश हनीफ से 41000 हजार और मोबाइल भी छीन लेते हैं.

ये भी पढ़िए: औरतों ने बनाया गैंग, नोएडा की बंद पड़ी फैक्ट्रियों में करती थीं चोरी

जब हनीफ कमरे में बंद था तो उस दौरान दो बदमाश खाना लेने के लिए बाजार चले गए. ऐसे में हनीफ को भागने का जबरदस्त प्लान सूझा. उसने बदमाशों से कहा कि उसे शौच और नहाने जाना है. हनीफ के प्लान से अंजाम बदमाश उसे नहाने और शौच की इजाजत दे देते हैं. इसके बाद बदमाश हनीफ के हाथ खोलते हैं और उसे शौचालय में बंद कर देते हैं.

बिना चप्पल और कपड़ों के लगाई छलांग

इसके बाद बिना मौका देखे, अर्धनग्न अवस्था में ही हनीफ जान बचाने के लिए शौचालय की छत से नीचे छलांग लगा देता है. हनीफ भागकर गांववालों से मदद मांगता है, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं करता. बिना चप्पल पहने और अर्धनग्न अवस्था में ही हनीफ गांव से बाहर की ओर भागता है. कुछ दूर जाने पर हनीफ को एक बुजुर्ग शख्स मिलता है, जो हनीफ की मदद करता है.

दिल्ली के वजीराबाद पहुंच गया था हनीफ

बुजुर्ग के फोन से हनीफ ने पुलिस को फोन कर बुलाया. उस समय हनीफ को पता चला कि वो दिल्ली के वजीराबाद इलाके में अक्सा मस्जिद गली नंबर 6 में पहुंच गया है. फोन के थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस हनीफ के पास पहुंच जाती है और उस मकान को ढूंढने की कोशिश की जाती है, जहां पर हनीफ को बंद करके रखा गया था. थोड़ी देर की तलाश पर दिल्ली पुलिस को वो मकान मिल जाता है, लेकिन तबतक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पिनगवां पुलिस से संपर्क कर उन्हें दिल्ली बुलाया और पिनगवां पुलिस के हवाले हनीफ को कर दिया. हनीफ ने पिनगवां पुलिस को बताया कि उसके अपहरण और फिरौती की घटना के पीछे किसी की साजिश है. पुरानी रंजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पिनगवां पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/नूंह: फिल्मी पर्दे पर आपने अपहरण की बहुत सी कहानियां देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अपहरण की कहानी (hanif escape from delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है. इस कहानी में गुंडे हैं, पुलिस है और ढेर सारा सस्पेंस भी है.

सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं हरियाणा के नूंह जिले के पापड़ा गांव में. जहां हनीफ नाम का शख्स रहता है. ये वही हनीफ है, जिसके अपहरण की ये पूरी कहानी है. जो बड़े ही शातिर तरीके से शातिर बदमाशों को ही चकमा देकर (filmy style kidnapping) भाग निकलेगा.

सुने अपहरण की कहानी, पीड़ित हनीफ की जुबानी

हनीफ हर रोज की तरह अपने घर के सामने खड़ा था. तभी एक गाड़ी उसके घर के सामने आकर रुकी. गाड़ी में चार बदमाश सवार थे, जिनके हाथों में हथियार थे. चार में से तीन बदमाश गाड़ी से उतरते हैं और हनीफ के साथ मारपीट शुरू करते हैं. इसके बाद बदमाश हनीफ को जबरन गाड़ी में बैठाते हैं और उसके हाथ बांध देते हैं.

ये भी पढ़िए: रंगदारी-अपहरण-फायरिंग के कई आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें दिनभर का Delhi Crime Update

हनीफ रास्ता ना देख सके, इसके लिए हनीफ की आंखों पर भी पट्टी बांध दी जाती है. बदमाश हनीफ को दिल्ली ले जाते हैं. जहां एक कमरे में उसे बंद कर दिया जाता है. बदमाशों ने इसी दौरान हनीफ से 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी, लेकिन हनीफ ने फिरौती देने से मना कर दिया. इसके बाद बदमाश हनीफ से 41000 हजार और मोबाइल भी छीन लेते हैं.

ये भी पढ़िए: औरतों ने बनाया गैंग, नोएडा की बंद पड़ी फैक्ट्रियों में करती थीं चोरी

जब हनीफ कमरे में बंद था तो उस दौरान दो बदमाश खाना लेने के लिए बाजार चले गए. ऐसे में हनीफ को भागने का जबरदस्त प्लान सूझा. उसने बदमाशों से कहा कि उसे शौच और नहाने जाना है. हनीफ के प्लान से अंजाम बदमाश उसे नहाने और शौच की इजाजत दे देते हैं. इसके बाद बदमाश हनीफ के हाथ खोलते हैं और उसे शौचालय में बंद कर देते हैं.

बिना चप्पल और कपड़ों के लगाई छलांग

इसके बाद बिना मौका देखे, अर्धनग्न अवस्था में ही हनीफ जान बचाने के लिए शौचालय की छत से नीचे छलांग लगा देता है. हनीफ भागकर गांववालों से मदद मांगता है, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं करता. बिना चप्पल पहने और अर्धनग्न अवस्था में ही हनीफ गांव से बाहर की ओर भागता है. कुछ दूर जाने पर हनीफ को एक बुजुर्ग शख्स मिलता है, जो हनीफ की मदद करता है.

दिल्ली के वजीराबाद पहुंच गया था हनीफ

बुजुर्ग के फोन से हनीफ ने पुलिस को फोन कर बुलाया. उस समय हनीफ को पता चला कि वो दिल्ली के वजीराबाद इलाके में अक्सा मस्जिद गली नंबर 6 में पहुंच गया है. फोन के थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस हनीफ के पास पहुंच जाती है और उस मकान को ढूंढने की कोशिश की जाती है, जहां पर हनीफ को बंद करके रखा गया था. थोड़ी देर की तलाश पर दिल्ली पुलिस को वो मकान मिल जाता है, लेकिन तबतक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पिनगवां पुलिस से संपर्क कर उन्हें दिल्ली बुलाया और पिनगवां पुलिस के हवाले हनीफ को कर दिया. हनीफ ने पिनगवां पुलिस को बताया कि उसके अपहरण और फिरौती की घटना के पीछे किसी की साजिश है. पुरानी रंजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पिनगवां पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.