नई दिल्ली/नूंह: गुरुग्राम जिले के कचरे को नूंह जिले के कौराली गांव की जमीन पर डालने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों ने कौराली गांव स्थित आरोही स्कूल में पंचायत कर 11 सदस्य कमेटी का गठन किया है. कमेटी शुक्रवार को जिला उपायुक्त पंकज को ज्ञापन सौंपकर गुरुग्राम की कंपनी द्वारा मलबा डालने को लेकर कराए गए एग्रीमेंट को रद्द करने की मांग करेगी.
गुरुवार को कौराली गांव में हुई पंचायत में सरपंच, पंच, नंबरदार, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. लोगों ने पंचायत के दौरान दो टूक कहा कि गुरुग्राम की एक कंपनी ने कौराली गांव की भूमि में मलबा डालने को लेकर कुछ किसानों से एग्रीमेंट कराया था और कहा था कि यहां पर प्लांट लगाया जाएगा, जिससे इलाके के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा.
यहां डाला जा रहा कूड़ा करकट
गांव के किसानों ने कहा कि मलबे की बजाय यहां कूड़ा करकट डाला जा रहा है. जिससे ना केवल इलाका प्रदूषित होगा बल्कि आसपास के गांव में इस कचरे की वजह से बीमारियां बढ़ना भी लाजमी है. पंचायत में पहुंचे लोगों ने कहा कि किसानों के साथ सरासर धोखाधड़ी की गई है. मलबा डालने की बजाय उनकी जमीन पर कचरा डाला जा रहा है जिसे वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले स्थानीय विधायक आफताब अहमद कह चुके हैं कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में कचरा किसी सूरत में भी नहीं डालने देंगे. इससे न केवल वातावरण दूषित होगा बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ेगा. अगर सरकार इलाके का विकास चाहती है, तो यहां कोई विश्वविद्यालय या कोई बड़ी योजना दे.