नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में कोरोना के कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं 25 अप्रैल से रमजान शुरू हो रही है जो की 25 मई तक चलेगी. इस दौरान नमाज अदा की जाती है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं खतरे को देखते हुए उपायुक्त पंकज ने नूंह मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा वो अपने मस्जिदों के माध्यम से मुनादी कराएं की कोई भी व्यक्ति रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए कहीं इकट्ठा ना हो. सभी अपने घरों से ही नमाज अदा करें.
त्योहार के लिए कोई छूट नहीं दी गई
उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में किसी को भी त्योहार के लिए कोई छूट नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि अगर सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया गया तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इसलिए सभी सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने अपने घर ही नमाज अदा करें.
उन्होंने सभी धर्म गुरुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि रमजान माह के दौरान 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही पानी की सप्लाई घर-घर टैंकर के माध्यम से कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. ताकि कोरोना को हराया जा सके.
बिजली-पानी को लेकर हुई बात
वहीं पूर्व विधायक बीजेपी नेता चौधरी जाकिर हुसैन ने डीसी पंकज से मुलाकात कर रमजान के महीने में पानी बिजली को लेकर बात की. जिसके बाद डीसी ने बिजली विभाग सीएमडी शत्रजीत कपूर और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की है. बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम मनोहर लाल से भी पानी और बिजली की किल्लत को लेकर बात की जाएगी.