नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. नूंह में फिरोजपुर छिरका की क्राइम ब्रांच टीम ने दो आरोपियों को नशे के साथ पकड़ा. पुलिस ने इन तस्करों से 6 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने इन तस्करों से एक सेंट्रो कार भी बरामद की है.
पुलिस ने पकड़े नशा तस्कर
पुलिस पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को एक सेंट्रो से नशा तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर दो आरोपियों से सहित कार को पकड़ा. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीआईए इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक अजीत नागर ने बताया कि उनकी टीम ने नावली मोड दिल्ली-अलवर रोड पर नाकाबंदी की हुई थी. उसी दौरान बड़कली की तरफ से एक सेंट्रो कार आती दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. कार चालक ने अपनी गाड़ी को नाके से पहले ही रोक दिया और गाड़ी में बैठे व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे.
इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया. काबू किए गए दोनों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम तौफीक पुत्र रुजदार बताया जो बसई खानजादा का रहना वाला है. वहीं दूसरे ने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र सद्दीक बताया जो बडैड का रहना वाला है. साथ ही पुलिस ने कार की तलाशी में 6 किलो 500 ग्राम गांजा भी पकड़ा है. फिलहाल दोनों आरोपियों का टेस्ट कराया गया है. रिपोर्ट आने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा.