नई दिल्ली/नूंह: जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा के सुरक्षा गार्ड इन दिनों खासे परेशान हैं. सुरक्षा गार्डों को चिंता सता रही है कि कहीं गृह रक्षा विभाग के द्वारा होमगार्ड के जवानों की अस्पतालों में नियुक्ति ना कर दी जाए. ऐसे में उन्हें नौकरी जाने की चिंता सता रही है.
सुरक्षा गार्डों का मानना है कि कभी भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा कर होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति अस्पताल में की जा सकती है. इसलिए उन्होंने हड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा गार्ड की नौकरी के मामले को लेकर किसी तरह की कोई बात करने को तैयार नहीं है.
सुरक्षा गार्डों का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग से मांडीखेड़ा अस्पताल में होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति को लेकर चिट्ठी आई हुई है. लिहाजा किसी समय भी सुरक्षा गार्डों को बाहर कर होमगार्ड के जवान उनकी जगह पर भर्ती किए जा सकते हैं. ऐसे में उन्हें रोजी रोटी की चिंता सता रही है.
बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से कई बार इस तरह के बयान आ चुके हैं कि अब अस्पतालों में भी होमगार्ड के जवानों की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए की जाएगी. यही वजह है कि गार्डों को नौकरी जाने की चिंता सता रही है. बताया जा रहा है कि जिस ठेकेदार ने सुरक्षा गार्ड के जवान लगाए हैं उसका कार्याकाल भी खत्म हो चुका है.