नई दिल्ली/नूंह: जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. बुधवार को भिरावटी गांव में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिसको इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए 13 लोगों के भी सेंपल लिए गए है. बताया जा रहा हैै कि सभी लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला का पति गुरुग्राम के पारस अस्पताल में एंबुलेंस चलाने का काम करता है. जो कि कोरोना संक्रमित पाया गया है. हाल ही में वो गुरुग्राम से अपने गांव भिरावटी आया था. बताया जा रहा है कि उसी के संपर्क में आने के बाद महिला कोरोना संक्रमित हुई है. जिसका इलाज अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में किया जा रहा है.
4540 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई
बता दें कि नूंह जिले में करीब 5658 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिनमें से 3055 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल 2603 लोग सर्विलांस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 4706 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 4540 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
वहीं 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से 65 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है.वहीं 74 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. बता दें कि फिलहाल नूंह में कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक बची है.