नई दिल्ली/नूंह: 6 दिन बाद नूंह में एक बार फिर कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज बलाई गांव का रहने वाला है. चिंता की बात ये है कि 27 साल का ये कोरोना मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है, लेकिन मरीज 30 अप्रैल से ही अपने घर पर था. उसने 9 मई को अपना टेस्ट कराया था जो अब पॉजिटिव आया है.
नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार से जिस ओपीडी को नल्हड़ में शुरू किया गया था, उसे अब सोमवार से दोबारा बंद कर दिया गया है. ओपीडी बंद होने से मरीजों और तीमारदारों की मुसीबत बढ़ गई है. वहीं सफाई कर्मचारी के संपर्क में आए परिवार के 13 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. और आज सभी के सैंपल लिए जाएंगे.
बता दें कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से ये पहला केस है. हालांकि पॉजिटिव केस के संपर्क में आए डॉक्टर्स के सैंपल लगातार लिए जा रहे हैं. करीब 206 सैंपल की रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सीबी नेट मशीन से भी अब सैंपल की रिपोर्ट आने लगी है.
बता दें कि तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नूंह में एक दम से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था. नूंह से सामने आए कोरोना के ज्यादातर लोग जमाती थे, इसके अलावा नूंह में 500 से ज्यादा तबलीगी जमातियों को आइसोलेट भी किया गया था, जिन्हें अब घर भेज दिया गया है.