नई दिल्ली/गुरुग्राम: इस समय में हरियाणा में धान, बाजरा और अन्य फसलों की खरीद जारी है. सरकार के विधायक और अधिकारी लगातार अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और ये देख रहे हैं कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है. इस बीच विधायक कंवर संजय सिंह ने सोहना के अनाज मंडी का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने बाजरे की कम खरीददारी को लेकर व्यवस्था को देखा. उन्होंने अधिकारियों को ये आदेश दिए कि किसानों की खरीद ज्यादा से ज्यादा की जाए. सोहना में बाजरे की फसल की कम खरीद को देखते हुए स्थानीय विधायक कंवर संजय सिंह ने स्थानीय अधिकारियों के साथ सोहना अनाज मंडी का दौरा किया था.
इस दौरे के दौरान विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के पास जो फसल बिक्री के लिए मैसेज भेजे जा रहे है. उन मैसेज की संख्या बढ़ाई जाए ताकि ज्यादा किसान मंडी में आकर अपनी फसल को समय से बेच सके. विधायक ने कहा कि जिस जहां का किसान खुशहाल होगा वो देश और प्रदेश हमेशा तरक्की करेगा.
और ये भीव कहा कि सरकार अबकी बार किसानों के बाजरे की फसल को 2,150 रुपये यानी गेहूं से भी महंगे रेट पर खरीद रही है, ताकि किसान खेतो में मेहनत कर ज्यादा फसल उगा सके. संजय सिंह ने पूछे गए सवाल की किसानों की बाजरे की फसल प्रति एकड़ 35 से 40 मन हो रही है और सरकार मात्र 8 क्विंटल ही खरीद रही है.
जब विधायक जी से ये सवाल किया गया कि क्या सरकार किसानों की बची हुई फसल को खरीदने के लिए कोई योजना तैयार करेगी इसका वे गोल मोल जबाब देते हुए विधायक ने कहा कि इसके बारे में भी देखा जाएगा. लेकिन किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी.