ETV Bharat / city

नूंह में अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, करीब 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज - नूंह बुबलहेड़ी ढाणा गांव पुलिस हमला

नूंह के बुबलहेड़ी व ढाणा गांव में अवैध खनन रोकने गई पुलिस विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं पर मुकदमा दर्ज किया है.

mining-police-team-attacked-to-stop-illegal-mining-in-bubalheri-dhana-village-nuh
नूंह में अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं और बच्चों सहित करीब 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:09 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: बुबलहेड़ी व ढाणा गांव में स्थित पहाड़ में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग पुलिस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. नौबत ये आ गई कि ग्रामीणों ने माइनिंग पुलिस विभाग की टीम को घेरकर सीज किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा लिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया.

नूंह में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग पुलिस विभाग की टीम पर हमला

माइनिंग पुलिस विभाग की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली तो लाने में कामयाब हो गई, लेकिन किसी भी आरोपी को टीम पकड़ नहीं पाई. पुलिस ने करीब 40-50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक पुलिस माइनिंग विभाग को सूचना मिली कि बुबलहेड़ी- ढाणा गांव के पहाड़ में खनन माफिया लगातार ट्रैक्टर -ट्रॉली से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर होशियार सिंह पुलिस विभाग की टीम के साथ पहाड़ में पहुंचे. तो उन्हें लोग कई ट्रैक्टर- ट्रॉली के साथ अवैध खनन करते मिले.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: खनन विभाग ने कसा शिकंजा, अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर को किया जब्त

पुलिस टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने छुड़ा लिए सीज वाहन

जिसके बाद माइनिंग अधिकारी ने एक ट्रॉली को पकड़ कर उसे सीज कर पिनगवां पुलिस के हवाले कर दिया. जब टीम ट्रैक्टर -ट्रॉली को लेकर पिनगवां थाने की तरफ चली. तो ग्रामीणों की भीड़ जिसमें महिला एवं बच्चे शामिल थे ने टीम से वाहन को जबरन छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: कालेसर नेशनल पार्क में अवैध खनन, वन विभाग और पुलिस ने शुरू की जांच

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

खबर पुलिस विभाग में तेजी से फैली. तो एसएचओ चंद्रभान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसएचओ के मुताबिक उन्होंने भीड़ से छुड़ाए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को देने की बात कही, लेकिन भीड़ ने उनकी कोई बात को नहीं सुनी. आखिरकार भीड़ के तेवर देखते हुए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ के तितर-बितर होने पर वहां से पुलिस माइनिंग विभाग की टीम सीज किए गए वाहन को लाने में कामयाब हो पाए.

ये भी पढ़ें: करनाल: इंद्री में गौचरान भूमि पर चल रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन

महिलाओं व बच्चों सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: पुलिस

एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने महिला और बच्चों सहित करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कृष्णावती नदी में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा

नई दिल्ली/नूंह: बुबलहेड़ी व ढाणा गांव में स्थित पहाड़ में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग पुलिस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. नौबत ये आ गई कि ग्रामीणों ने माइनिंग पुलिस विभाग की टीम को घेरकर सीज किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा लिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया.

नूंह में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग पुलिस विभाग की टीम पर हमला

माइनिंग पुलिस विभाग की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली तो लाने में कामयाब हो गई, लेकिन किसी भी आरोपी को टीम पकड़ नहीं पाई. पुलिस ने करीब 40-50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक पुलिस माइनिंग विभाग को सूचना मिली कि बुबलहेड़ी- ढाणा गांव के पहाड़ में खनन माफिया लगातार ट्रैक्टर -ट्रॉली से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर होशियार सिंह पुलिस विभाग की टीम के साथ पहाड़ में पहुंचे. तो उन्हें लोग कई ट्रैक्टर- ट्रॉली के साथ अवैध खनन करते मिले.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: खनन विभाग ने कसा शिकंजा, अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर को किया जब्त

पुलिस टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने छुड़ा लिए सीज वाहन

जिसके बाद माइनिंग अधिकारी ने एक ट्रॉली को पकड़ कर उसे सीज कर पिनगवां पुलिस के हवाले कर दिया. जब टीम ट्रैक्टर -ट्रॉली को लेकर पिनगवां थाने की तरफ चली. तो ग्रामीणों की भीड़ जिसमें महिला एवं बच्चे शामिल थे ने टीम से वाहन को जबरन छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: कालेसर नेशनल पार्क में अवैध खनन, वन विभाग और पुलिस ने शुरू की जांच

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

खबर पुलिस विभाग में तेजी से फैली. तो एसएचओ चंद्रभान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसएचओ के मुताबिक उन्होंने भीड़ से छुड़ाए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को देने की बात कही, लेकिन भीड़ ने उनकी कोई बात को नहीं सुनी. आखिरकार भीड़ के तेवर देखते हुए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ के तितर-बितर होने पर वहां से पुलिस माइनिंग विभाग की टीम सीज किए गए वाहन को लाने में कामयाब हो पाए.

ये भी पढ़ें: करनाल: इंद्री में गौचरान भूमि पर चल रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन

महिलाओं व बच्चों सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: पुलिस

एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने महिला और बच्चों सहित करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कृष्णावती नदी में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.