ETV Bharat / city

मेगा टीका उत्सव में गुरुग्राम ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को लगाई वैक्सीन - गुरुग्राम मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस (international yoga day 2021) के अवसर पर चलाए गए मेगा टीका उत्सव (mega vaccination drive) के दौरान गुरुग्राम में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया. इसी के साथ ही गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बना, जहां एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

गुरुग्राम मेगा कोरोना टीका उत्सव
गुरुग्राम मेगा कोरोना टीका उत्सव
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:26 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में मेगा टीका उत्सव का आयोजन किया गया. गुरुग्राम जिले में 209 केंद्रों पर रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया. गुरुग्राम में सोमवार को एक दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसी के साथ ही गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बन गया जहां एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

इस अवसर पर गुरुग्राम के सीएमओ वीरेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा में गुरुग्राम एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला जिला बन गया है. इस मेगा टीका उत्सव को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ पुलिस ने भी अहम जिम्मेदारी निभाई है. वहीं इस दौरान शहरवासियों का भी पूरा सहयोग रहा है तभी लक्ष्य प्राप्त किया गया. मेगा टीका उत्सव में हर वर्ग के लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाई है.

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ दिखाई दी. गुरुग्राम में ऑटो चालक के लिए नाहरपुर रूपा में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें तमाम ऑटो चालक को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऑटो चालकों ने कहा कि टीका लगवाने के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही नुकसान भी हो रहा था क्योंकि कई सोसाइटी ऐसी हैं जो ऑटो चालकों को बिना टीका लगाए अंदर सोसाइटी में जाने की अनुमति नहीं दे रही थी.

ये भी पढ़ें- टिकैत का ट्वीट, लिखा टैंक, ट्रैक्टर और ट्विटर तीनों जरूरी

वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम में टीका महोत्सव के अवसर पर डीएलएफ फेस-4 में एक सेंटर ऐसा बनाया गया जिसमें एक ही दिन में 1000 लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ये पहला एक ऐसा सेंटर है जिसमें इतने बड़े स्तर पर एक ही दिन में एक सेंटर पर 1000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इन लोगों में बड़ी संख्या में घरों में काम करने वाली मेड और ड्राइवर थे.

ढाई लाख का था लक्ष्य, छह लाख से ज्यादा को लगाया टीका

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हरियाणा सरकार ने ऐलान किया था कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरियाणा में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. जिसमें ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं मेगा टीका उत्सव पर आज हरियाणा में 6 लाख 27 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट कर कहा कि मेगा टीकाकरण दिवस पर हरियाणा में 6 लाख 27 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अकेले गुरुग्राम में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में मेगा टीका उत्सव का आयोजन किया गया. गुरुग्राम जिले में 209 केंद्रों पर रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया. गुरुग्राम में सोमवार को एक दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसी के साथ ही गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बन गया जहां एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

इस अवसर पर गुरुग्राम के सीएमओ वीरेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा में गुरुग्राम एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला जिला बन गया है. इस मेगा टीका उत्सव को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ पुलिस ने भी अहम जिम्मेदारी निभाई है. वहीं इस दौरान शहरवासियों का भी पूरा सहयोग रहा है तभी लक्ष्य प्राप्त किया गया. मेगा टीका उत्सव में हर वर्ग के लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाई है.

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ दिखाई दी. गुरुग्राम में ऑटो चालक के लिए नाहरपुर रूपा में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें तमाम ऑटो चालक को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऑटो चालकों ने कहा कि टीका लगवाने के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही नुकसान भी हो रहा था क्योंकि कई सोसाइटी ऐसी हैं जो ऑटो चालकों को बिना टीका लगाए अंदर सोसाइटी में जाने की अनुमति नहीं दे रही थी.

ये भी पढ़ें- टिकैत का ट्वीट, लिखा टैंक, ट्रैक्टर और ट्विटर तीनों जरूरी

वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम में टीका महोत्सव के अवसर पर डीएलएफ फेस-4 में एक सेंटर ऐसा बनाया गया जिसमें एक ही दिन में 1000 लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ये पहला एक ऐसा सेंटर है जिसमें इतने बड़े स्तर पर एक ही दिन में एक सेंटर पर 1000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इन लोगों में बड़ी संख्या में घरों में काम करने वाली मेड और ड्राइवर थे.

ढाई लाख का था लक्ष्य, छह लाख से ज्यादा को लगाया टीका

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हरियाणा सरकार ने ऐलान किया था कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरियाणा में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. जिसमें ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं मेगा टीका उत्सव पर आज हरियाणा में 6 लाख 27 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट कर कहा कि मेगा टीकाकरण दिवस पर हरियाणा में 6 लाख 27 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अकेले गुरुग्राम में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.