नई दिल्ली/गुरुग्राम: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुग्राम के नामी अस्पताल मेदांता के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है. बता दें, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भी टीकाकरण अभियान चल रहा है.
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि कोरोना वैक्सीन का सबसे पहला हक उन्हीं का है जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज को निस्वार्थ सेवाएं दी. इसी बात को सम्मान देते हुए गुरुग्राम में पहला टीका सफाई कर्मी को लगाया गया.
सिविल सर्जन ने भी लगवाया टीका
स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करते हुए खुद गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने भी कोरोना का टीका लगवाया है. बता दें कि कोविड-19 वैक्सीन को क्रमिक रूप से हेल्थ केयर वर्कर्स से शुरू किया गया है.
हरियाणा में इन चरणों में होगी वैक्सीनेशन
- पहली श्रेणी- स्वास्थ्य कर्मचारी (लगभग 2 लाख)
- दूसरी श्रेणी- फ्रंट लाइन वर्कर्स (4.5 लाख)
- तीसरी श्रेणी- 50 साल से अधिक आयु के व्यक्ति (58 लाख)
- चौथी श्रेणी- 50 साल के कम आयु के बीमार व्यक्ति (2.25 लाख)
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ पीजीआई में वैक्सीनेशन शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का पहला टीका