ETV Bharat / city

सोहना में पुलिस राइडर कर्मियों के साथ मारपीट

सोहना में युवक ने पुलिस राइडर के साथ मारपीट की. पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी नूंह का रहने वाला है.

manhandling-with-police-rider-sohna-gurugram
सोहना में पुलिस राइडर कर्मियों के साथ मारपीट
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:27 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के जखोपर गांव में पुलिस नाके के समीप गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को उस समय एक झगड़े का निपटारा करना भारी पड़ गया जिस समय मोटरसाइकिल भिड़ंत को लेकर बीच सड़क पर आपस मे झगड़ा कर रहे दो युवकों राइडर कर्मियों ने समझाना चाहा. इसी दौरान एक युवक को पुलिस की यह बात रास नही आई. उसने राइडर कर्मियों पर हमला बोलते हुए उनके साथ मारपीट की. यही नहीं युवक ने जान से मारने तक कि धमकी दे डाली.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: लाल किले पर चढ़ने वाला जसप्रीत गिरफ्तार

मोटरसाइकिल की मामूली भिड़ंत को लेकर हुई मारपीट

सोहना सदर थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत में हरियाणा पुलिस में बतौर एसपीओ कार्यरत पहलाद सिंह ने बताया कि मै राइडर 75 पर गनमैन सिपाही बीरेंद्र के साथ जक्खोपुर पुलिस नाके के पास गस्त कर रहा था जहाँ पर मोटरसाइकिल की मामूली भिड़ंत को लेकर कुछ लोग बीच सड़क पर आपस मे झगड़ा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- शराब के लिए मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने पेंचकस से की हत्या

समझाने का प्रयास रहा असफल

हमने वहां पहुंचकर उनको समझाने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर मौजूद राजू नामक युवक जो कि नूह के गांव खेड़ली दौसा का रहने वाला है, जिसने दोनो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के जखोपर गांव में पुलिस नाके के समीप गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को उस समय एक झगड़े का निपटारा करना भारी पड़ गया जिस समय मोटरसाइकिल भिड़ंत को लेकर बीच सड़क पर आपस मे झगड़ा कर रहे दो युवकों राइडर कर्मियों ने समझाना चाहा. इसी दौरान एक युवक को पुलिस की यह बात रास नही आई. उसने राइडर कर्मियों पर हमला बोलते हुए उनके साथ मारपीट की. यही नहीं युवक ने जान से मारने तक कि धमकी दे डाली.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: लाल किले पर चढ़ने वाला जसप्रीत गिरफ्तार

मोटरसाइकिल की मामूली भिड़ंत को लेकर हुई मारपीट

सोहना सदर थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत में हरियाणा पुलिस में बतौर एसपीओ कार्यरत पहलाद सिंह ने बताया कि मै राइडर 75 पर गनमैन सिपाही बीरेंद्र के साथ जक्खोपुर पुलिस नाके के पास गस्त कर रहा था जहाँ पर मोटरसाइकिल की मामूली भिड़ंत को लेकर कुछ लोग बीच सड़क पर आपस मे झगड़ा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- शराब के लिए मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने पेंचकस से की हत्या

समझाने का प्रयास रहा असफल

हमने वहां पहुंचकर उनको समझाने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर मौजूद राजू नामक युवक जो कि नूह के गांव खेड़ली दौसा का रहने वाला है, जिसने दोनो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.