नई दिल्ली/गुरुग्राम: नई बस्ती में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक गुट के आधा दर्जन युवकों ने दूसरे गुट के लोगों पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए है. एक गुट के आधा दर्जन युवकों द्वारा पड़ोस में रहने वाले परिवार के साथ मारपीट की है.
शराब बेचने को लेकर विवाद
पीड़ित का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले युवक अवैध शराब का कारोबार करते हैं. वहीं कारोबारियों को शक था कि पड़ोस में रहने वाले परिवार की ओर से पुलिस को उनके अवैध शराब बेचने की जानकारी दी गई है, जिसके बाद शराब बेचने का काम करने वाले आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने लाठी, डंडे, रॉड और कुल्हाडी के साथ अपने पड़ोसी के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मारपीट के पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया.
पूरे परिवार को दबंगों ने पीटा
कुछ दिन पहले उनके घर जांच करने के लिए पुलिस आई थी. ऐसे में उन युवकों को शक था कि पुलिस को उनके द्वारा सूचना दी गई है. जिसके बाद नई बस्ती में शराब के ठेके के पास इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और आधा दर्जन युवकों ने उनके पिता, भाई और चाचा के साथ मारपीट कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
इस मारपीट की सूचना के बाद मौके पर 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि ठेके के पास फायरिंग भी की गई थी, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.