नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में शराब लेने गए एक युवक को शराब माफियाओं ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया. शराब माफियों ने युवकी की दोनों पैरों को बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
युवक के साथ बेरहमी से मारपीट
बता दें कि सोहना की बंद कॉलोनी में रहने वाले एक शराब माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब लेने के लिए गए युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की उसके बाद उन्होंने उसके दोनों हाथ पैर तोड़ते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को गंभीर हालत में सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया, जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है.
घायल युवक सोहना के खटीक मोहल्ले का है, जो घर से कुछ दूरी पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब माफिया के पास बंद कालोनी में शराब लेने के लिए पहुंचा. यहां पर शराब माफिया के पास पहले से ही मौजूद लोगों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जिसमे उसकी दोनों टांगो को तोड़ दिया.
घायल युवक ने बताया कि युवकों से उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण उन्होंने उस पर हमला किया है. घायल के भाई ने बताया कि 2 साल पहले भी आरोपियों के साथ घायल युवक के दोस्त का झगड़ा हो गया था. जिस समय भी आरोपियों ने फायरिंग की थी. इसका मामला सोहना सिटी पुलिस थाने में दर्ज है. इसको लेकर आरोपी उसके भाई से रंजिश रखते थे, जिन्होंने आज मौका पाकर उसे बुरी तरह से पीटा है. उसकी दोनों पैरों को तोड़ दिया. उसके भाई ने बताया कि आरोपी युवक क्रिमिनल है जो अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता हैं.