नईदिल्ली/चंडीगढ़ः साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर है. गुरुग्राम में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है. लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. फिलहाल प्रशासन ने जिले में नए निर्माण कार्य पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है. बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों में भी छुट्टी है.
-
Gurugram: Air Quality Index (AQI) at 301 (very poor) at NISE Gwal Pahari area, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. #Haryana pic.twitter.com/oSsHwfSLzH
— ANI (@ANI) November 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gurugram: Air Quality Index (AQI) at 301 (very poor) at NISE Gwal Pahari area, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. #Haryana pic.twitter.com/oSsHwfSLzH
— ANI (@ANI) November 17, 2019Gurugram: Air Quality Index (AQI) at 301 (very poor) at NISE Gwal Pahari area, as per Central Pollution Control Board (CPCB) data. #Haryana pic.twitter.com/oSsHwfSLzH
— ANI (@ANI) November 17, 2019
दिल्ली-एनसीआर की हालत खस्ता
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत दर्जनभर शहरों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में शामिल रहे. सैंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा मिले डाटा के मुताबिक आज गुरुग्राम का एक्यूआई 301 है. जो सामान्य से काफी खतरनाक है. 16 नवंबर यानी शनिवार को साइबर सिटी गुरुग्राम का एक्यूआई 360 था. इसी के साथ प्रदूषित शहरों में गुरुग्राम टॉप पर था.
बढ़ते प्रदूषण से बढ़ी मरीजों की संख्या
स्थानीय लोगों को सांस फूलने, खांसी, चक्कर आना और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनसे अनुरोध किया गया है कि वे घर पर रहें और केवल तभी बाहर जाएं जब बहुत जरूरी हो. उन्हें अच्छी गुणवत्ता के मास्क का उपयोग करने और वाहन चलाने से बचने का भी सुझाव दिया गया है. शहर में यातायात अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे सड़कों पर यातायात ग्रिडलॉक स्थितियों से बचने के लिए सतर्क रहें.
प्रदूषण से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी
लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिले में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लॉन (ग्रेप) पर अक्तूबर से काम किया जा रहा है. अब तक जिले में सीएंडडी गतिविधियों से संबंधित 101 नोटिस, गारबेज डंपिंग संबंधी 26, गारबेज बर्निंग संबंधी 32 और अनधिकृत पार्किंग संबंधी 74 नोटिस दिए जा चुके हैं. 49 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं. पिछले एक हफ्ते में तीन निर्माणाधीन साइटों के संचालकों को नोटिस दिया गया है, जिनमें से दो संचालकों पर साढ़े पांच लाख रुऔर एक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
बीते तीन दिन का AQI
16 नंवबर
- गुरुग्राम: 360
- फरीदाबाद: 358
- दिल्ली: 357
- गाजियाबाद: 347
- नोएडा: 338
- ग्रेटर नोएडा: 309
15 नवंबर
- गाजियाबाद: 486
- नोएडा: 486
- ग्रेटर नोएडा: 467
- दिल्ली: 463
- फरीदाबाद: 437
- गुरुग्राम: 412
14 नवंबर
- गाजियाबाद: 467
- नोएडा: 470
- ग्रेटर नोएडा: 462
- दिल्ली: 456
- फरीदाबाद: 446
- गुरुग्राम: 415