नई दिल्ली/नूंह: शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने नूंह में सैकड़ों कार्यक्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर कई गंभीर भी आरोप लगाए.
कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के राज में आए दिन नए-नए घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है. सैलजा ने कहा कि शराब और रजिस्ट्री घोटाले में अधिकारियों और सरकार की मिलीभगत है. बिना मिलीभगत के इतने बड़े घोटाले नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि एक तरफ लोगों पर कोरोना की मार पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. जिससे प्रदेश को नुकसान हो रहा है.
वहीं हरियाणा कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें कांग्रेस ने जनता की ओर से प्रदेश सरकार के सामने दो मांगे रखी हैं. साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पहली मांग है कि सत्ता के दुरुपयोग से किए गए घोटालों को बंद किया जाए. वहीं दूसरी मांग है कि शराब व अन्य घोटालों की जांच हाई कोर्ट जज की मॉनिटरिंग में हो.
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस और जनता की मांग है कि प्रदेश में हुए शराब घोटाले, धान घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले, चावल घोटाले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए ताकि दोषियों को सजा हो सके. बता दें कि आज प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घोटालों के विरोध में प्रदर्शन किया गया.