नई दिल्ली/गुरुग्राम: कांग्रेस से गुरुग्राम लोकसभा सीट के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव आज अपना नामांकन भरेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय के नामांकन पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के उमड़ने की संभावना है.
गौरतलब है कि कैप्टन अजय यादव रेवाड़ी से पहले 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके है. इस बार गुरूग्राम लोकसभा सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत से होगा. जिनको बीजेपी ने दोबारा टिकट दिया है.
ये मुकाबला दक्षिण हरियाणा के दो दिग्गजों के बीच होगा. मुकाबला काफी रोचक होगा. अब देखना होगा कि इस मुकाबले में जनता जीत का ताज किसको पहनाती है हालांकि सभी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
बता दें कि नामांकन के लिए 23 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन की छंटनी की तिथि 24 अप्रैल तय की गई है. नाम वापसी के लिए 26 अप्रैल की तिथि घोषित की गई है.