नई दिल्ली/नूंह: नूंह के बड़कली चौक पर जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा एक किसान रैली का आयोजन किया गया. यहां हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह की जनता को संबोधित करेंगे. रैली में लोगों अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
रैली में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशांत सिंह समेत दूसरे नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही उप मुख्यमंत्री नूंह पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे. इस रैली को जेजेपी नेता पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद द्वारा आयोजित किया गया है.