नई दिल्ली/गुरुग्राम: इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मंथन किया गया कि पार्टी किस उम्मदीवार को टिकट दें. अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी 15 अप्रैल तक 10 की 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी.
लोकसभा चुनाव में इनेलो के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवारी के लिए अपने नाम पार्टी अध्यक्ष अशोक अरोड़ा को भेजे हैं. वहीं से ये नाम मुहर लगने के लिए ओपी चौटाला को भेजे जाएंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद सभी नामों पर चर्चा की जाएगी.
अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी के घोषणापत्र को सिर्फ झूठ बताया है. दोनों ही पार्टी जनता को बहकाने का काम कर रही है. जनता के हित में काम करना होता तो कांग्रेस ने पहले ही क्यों नहीं किसानों को 72 हजार रुपये दिए.
बीजेपी ने अपने पांच सालों में सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे किए हैं. कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. दोनों ही पार्टियों को जनता सबक सिखाएगी. वही इनेलो में लगातार कार्यकर्ताओं के जो उम्मीदवारी के फॉर्म मिले हैं. जिस पर पार्टी की गठित कमेटी विचार कर रही है. हर जिले और लोकसभा सीट पर जाकर लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं.