ETV Bharat / city

गुरुग्राम: अवैध स्विमिंग पूल वालों को मार्च तक लेना होगा लाइसेंस - swimming pool license gurugram

गुरुग्राम में बने अवैध स्विमिंग पूल पर खेल विभाग अब नकेल कसने जा रहा है. गुरुग्राम में बने ऑल वेदर स्विमिंग पूल को मार्च तक लाइसेंस लेना होगा, नहीं तो उन्हें सील किया जाएगा. लाइसेंस देने से पहले स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समेत कई अहम दस्तावेज की खेल विभाग जांच भी करेगा.

illegal swimming pool has to take license till march from gurugram
अवैध स्विमिंग पूल पर खेल विभाग की सख्ती
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में करीब 250 स्विमिंग पूल हैं. जिसमें होटल, स्कूल, आरडब्लूए सहित रिसॉर्ट्स भी शामिल हैं. खेल विभाग की मानें तो सभी 250 स्विमिंग पूल को लाइसेंस जारी कर दिया है, लेकिन जहां स्कूल में बने स्विमिंग पूल को हर साल लाइसेंस लेना पड़ता है तो वहीं होटल, सोसायटी और रिसोर्ट में बने स्विमिंग पूल को 5 साल में एक बार लाइसेंस लेना पड़ता है.

अवैध स्विमिंग पूल पर खेल विभाग की सख्ती

ऐसे में हर साल लाइसेंस लेने वालों की तिथि मार्च तक है. जिसके चलते अभी तक सिर्फ तीन से चार स्विमिंग पूल ने ही लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. वहीं अगर मार्च तक बाकी स्विनिंग पूल ने लाइसेंस नहीं लिया तो उनको सील किया जा सकता है.

दरअसल, स्विमिंग पूल चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समेत खेल विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होता है. जिसके चलते खेल विभाग स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जैसे लाइफ जैकेट, पुल की डेप्थ की जांच करने के बाद स्विमिंग पूल का लाइसेंस जारी करता है.

वहीं बीते साल खेल विभाग ने गुरुग्राम में 5 से 6 स्विमिंग पूल को मापदंड खड़ा पूरे ना करने पर सील कर दिया था. ऐसे में खेल विभाग अवैध स्विमिंग पुल पर शिकंजा कसने के लिए इस बार भी पूरी तरह से तैयार.

जिला खेल विभाग समय-समय पर स्विमिंग पूल का जायजा भी लेता है और अगर किसी स्विमिंग पूल पर खामियां पाई जाती हैं, तो उस पर कार्रवाई भी करता है. ऐसे में खेल विभाग स्विमिंग पूल के लाइसेंस को लेकर काफी सख्त है. गुरुग्राम खेल विभाग अधिकारी की मानें तो अगर अभी भी कहीं स्विमिंग पूल बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं, तो जानकारी मिलते ही उनको तुरंत सील कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में करीब 250 स्विमिंग पूल हैं. जिसमें होटल, स्कूल, आरडब्लूए सहित रिसॉर्ट्स भी शामिल हैं. खेल विभाग की मानें तो सभी 250 स्विमिंग पूल को लाइसेंस जारी कर दिया है, लेकिन जहां स्कूल में बने स्विमिंग पूल को हर साल लाइसेंस लेना पड़ता है तो वहीं होटल, सोसायटी और रिसोर्ट में बने स्विमिंग पूल को 5 साल में एक बार लाइसेंस लेना पड़ता है.

अवैध स्विमिंग पूल पर खेल विभाग की सख्ती

ऐसे में हर साल लाइसेंस लेने वालों की तिथि मार्च तक है. जिसके चलते अभी तक सिर्फ तीन से चार स्विमिंग पूल ने ही लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. वहीं अगर मार्च तक बाकी स्विनिंग पूल ने लाइसेंस नहीं लिया तो उनको सील किया जा सकता है.

दरअसल, स्विमिंग पूल चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समेत खेल विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होता है. जिसके चलते खेल विभाग स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जैसे लाइफ जैकेट, पुल की डेप्थ की जांच करने के बाद स्विमिंग पूल का लाइसेंस जारी करता है.

वहीं बीते साल खेल विभाग ने गुरुग्राम में 5 से 6 स्विमिंग पूल को मापदंड खड़ा पूरे ना करने पर सील कर दिया था. ऐसे में खेल विभाग अवैध स्विमिंग पुल पर शिकंजा कसने के लिए इस बार भी पूरी तरह से तैयार.

जिला खेल विभाग समय-समय पर स्विमिंग पूल का जायजा भी लेता है और अगर किसी स्विमिंग पूल पर खामियां पाई जाती हैं, तो उस पर कार्रवाई भी करता है. ऐसे में खेल विभाग स्विमिंग पूल के लाइसेंस को लेकर काफी सख्त है. गुरुग्राम खेल विभाग अधिकारी की मानें तो अगर अभी भी कहीं स्विमिंग पूल बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं, तो जानकारी मिलते ही उनको तुरंत सील कर दिया जाएगा.

Intro:गुरुग्राम में बने अवैध स्विनमिंग पूल पर खेल विभाग कसेगा नकेल....गुरुग्राम में बने ऑल वेदर स्विमिंग पूल को मार्च तक लेना होगा खेल विभाग से लाइसेंस....लाइसेंस देने से पहले स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समेत कई अहम दस्तावेज की खेल विभाग करेगा जांच....


Body:साइबर सिटी गुरुग्राम में करीब 250 स्विनमिंग पूल है.... जिसमें होटल, स्कूल, आरडब्लूए सहित रिसॉर्ट्स भी शामिल है.... खेल विभाग की मानें तो सभी 250 स्विमिंग पूल को लाइसेंस जारी कर दिया है....लेकिन जहां स्कूल में बने स्विमिंग पूल को हर साल लाइसेंस लेना पड़ता है तो वहीं होटल, सोसायटी और रिसोर्ट में बने स्विमिंग पूल को 5 साल में एक बार लाइसेंस लेना पड़ता है... ऐसे में हर साल लाइसेंस लेने वालों की तिथि मार्च तक है.... जिसके चलते अभी तक सिर्फ तीन से चार स्विनमिंग पूल ने ही लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है....वही अगर मार्च तक बाकी स्विमनिंग पूल ने लाइसेंस नही लिया तो उनको सील किए जा सकते हैं....

बाइट=राज यादव, अधिकारी, खेल विभाग, गुरुग्राम

दरअसल स्विनमिंग पूल चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समेत खेल विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होता है.... जिसके चलते खेल विभाग स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जैसे लाइफ जैकेट, पुल की डेप्थ इत्यादि की जांच करने के बाद स्विमिंग पूल का लाइसेंस जारी करता है..... वहीं बीते साल खेल विभाग ने गुरुग्राम में 5 से 6 स्विमिंग पूल को मापदंड खड़ा पूरे ना करने पर सील कर दिया था.... ऐसे में खेल विभाग अवैध स्विमिंग पुल पर शिकंजा कसने के लिए इस बार भी पूरी तरह से तैयार....

बाइट=राज यादव, अधिकारी, खेल विभाग, गुरुग्राम




Conclusion:जिला खेल विभाग समय-समय पर स्विमिंग पूल का जायजा भी लेता है और अगर किसी स्विमिंग पूल पर खामियां पाई जाती है... तो उस पर कार्रवाई भी करता है.... ऐसे में खेल विभाग स्विमिंग पूल के लाइसेंस को लेकर अब भी सख्त है....गुरुग्राम खेल विभाग अधिकारी की मानें तो अगर अब भी कही स्विनमिंग पूल बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं तो जानकारी मिलते ही उनको तुरंत सील कर दिया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.