ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकली तो तनाव में आकर पति ने की आत्महत्या

कोरोना वायरस के कारण बना तनाव अब लोगों की जान लेने लगा है. गुरुग्राम में एक व्यक्ति पत्नी के कोरोना संक्रमित मिलने के कारण तनाव में चला गया और चौथी मंजिल से कूद कर जान दे दी.

Husband commits suicide in gurugram
पति ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी से बुधवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पत्नी के कोरोना संक्रमित होने से तनाव में आकर पति ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 37डी रामप्रस्था सोसाइटी का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद से पति तनाव में था. मंगलवार को डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन किया था. जबकि उनका एक बेटा पहले से ही होम क्वारंटाइन था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मूल रूप से हैदराबाद निवासी 45 साल के राजगोपालन अपनी पत्नी को मंगलवार को ही मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर घर लाए थे. बुधवार सुबह करीब 4 बजे सोसाइटी के टावर के पास किसी के गिरने की जोरदार आवाज सुनी. जब आवाज सुनकर गार्ड मौके पर गया तो राजगोपालन चार कदम चल कर गिर गए, जहां उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें आई और शव को लेकर चली गई. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

एसीपी सिटी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 दिन पहले मृतक की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने पर उसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था और मंगलवार को डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर महिला को घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी. उस वक्त राजगोपालन काफी परेशान था और रात को उसने घर पर किसी से ज्यादा बात नहीं की और सुबह उसने फ्लैट के कमरे से खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस इसका कारण तनाव ही मान रही है.

पुलिस के मुताबिक राजगोपालन एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. वे करीब 2 साल से अपनी पत्नी के साथ इस फ्लैट में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव का कोरोना सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी से बुधवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पत्नी के कोरोना संक्रमित होने से तनाव में आकर पति ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 37डी रामप्रस्था सोसाइटी का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद से पति तनाव में था. मंगलवार को डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन किया था. जबकि उनका एक बेटा पहले से ही होम क्वारंटाइन था. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मूल रूप से हैदराबाद निवासी 45 साल के राजगोपालन अपनी पत्नी को मंगलवार को ही मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर घर लाए थे. बुधवार सुबह करीब 4 बजे सोसाइटी के टावर के पास किसी के गिरने की जोरदार आवाज सुनी. जब आवाज सुनकर गार्ड मौके पर गया तो राजगोपालन चार कदम चल कर गिर गए, जहां उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें आई और शव को लेकर चली गई. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

एसीपी सिटी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 दिन पहले मृतक की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने पर उसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था और मंगलवार को डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर महिला को घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी. उस वक्त राजगोपालन काफी परेशान था और रात को उसने घर पर किसी से ज्यादा बात नहीं की और सुबह उसने फ्लैट के कमरे से खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस इसका कारण तनाव ही मान रही है.

पुलिस के मुताबिक राजगोपालन एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. वे करीब 2 साल से अपनी पत्नी के साथ इस फ्लैट में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव का कोरोना सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.