नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. दहेज में मांग पूरी नहीं करने की वजह से जीवन संगिनी नाम की विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी. पुलिस बाकी आरोपियों को भी जल्द दबोचने की तैयारी में जुट गई है.
दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
पुलिस पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. हत्यारे पति के गिरफ्त में आने से लड़की पक्ष के लोगों में उम्मीद की किरण नजर आने लगी है. बता दें कि नूंह के गोविंद राम ने अपने बेटी रजनी की शादी पुन्हाना शहर के प्रेम साहू के साथ की थी. उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था.
9 साल पहले हुई थी शादी
तकरीबन 9 साल पहले रजनी की शादी हुई और उसके 3 साल बाद उसी घर में उसके देवर पंकज के साथ उसकी छोटी बहन ममता की भी शादी कर दी गई थी. पीड़ित पक्ष के लोगों का आरोप है कि दहेज की वजह से ससुराल पक्ष के लोग छोटी बहु ममता के साथ मारपीट करते थे. उसके बाद बड़ी बहन रजनी के साथ ही झगड़ा बढ़ गया.
इसी विवाद की वजह से छोटी बहन ममता पिछले करीब डेढ़ साल से अपने मायके में है और इसी दौरान उसने एक बेटे को भी जन्म दिया. छोटी बहन दहेज लोभियों की वजह से अपने मायके में थी और बड़ी बहन ससुराल पक्ष के लोगों के ताने और जुल्म को ससुराल में रहते हुए सह रही थी.
आखिरकार दहेज लोभियों ने बड़ी बहन की जान ले ली. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि मृतक रजनी के शरीर और गले पर चोट के निशान हैं. ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
हत्या करने का आरोप दर्जनों ससुराल पक्ष के लोगों पर लग रहा है. एसएचओ अजय वीर सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कहा था कि विवाहिता की हत्या गला दबाकर की गया था.