नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा-राजस्थान मेवाती किसान मोर्चा के बैनर तले रविवार को सुनहेड़ा बॉर्डर पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है. इस दौरान हरियाणा और राजस्थान से भारी संख्या में किसान यहां पर पहुंच रहे हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल है.
सुनहेड़ा बॉर्डर पर आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया गया है. किसान महापंचायत में अपार जन समूह जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं रविवार सुबह से ही सैकड़ों लोगों की भीड़ रैली स्थल पर पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें:-सिंघु बॉर्डरः किसान आंदोलन को संस्थाओं ने किया मजबूत
किसानों की इस रैली को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर जगह पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं राजस्थान पुलिस के जवान भी लगातार निगरानी रखें हुए हैं और दोनों ही राज्यों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जिले के कांग्रेस विधायक भी अपने काफिले के साथ सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचेंगे और किसानों का समर्थम करेंगे.