नई दिल्ली/गुरुग्राम: हाईटेक रेलवे स्टेशन की दौड़ में अब गुरुग्राम का भी नाम शामिल होगा. दरअसल गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर अब सीसीटीवी और मोबाइल ट्रैकिंग को बहुत तेजी से बढ़ाया दिया जा रहा है.
स्टाफ क्वार्टर और कैमरे का उद्घाटन
आपको बता दें कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन सीसीटीवी की निगरानी में आ गया है. इसके लिए 35 कैमरा लगाए जा चुके हैं. छह कैमरा और लगाए जाएंगे. शुक्रवार को इन कैमरा का उद्घाटन उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर टीपी सिंह ने किया. साथ ही साथ उन्होंने स्टेशन के नजदीक बने स्टाफ क्वार्टर का भी उद्घाटन किया और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश जारी किए. आपको बता दें कि लंबे समय से यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी.
'यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि'
इस दौरान टीपी सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए. इस मामले में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होना चाहिए. कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.