नई दिल्ली/नूंह: जिले के सिविल सर्जन कार्यालय से लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ही नहीं बल्कि जिले भर के पीएचसी और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में अब इंटरनेट की समस्या बाधा नहीं बनेगी. फाइबर टू होम के तहत हाई स्पीड का इंटरनेट अब स्वास्थ्य विभाग के संस्थानों में काम करने लगेगा. ये जानकारी जिला उप सिविल सर्जन डॉ. वसंत दुबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
डॉ. बसंत दुबे ने कहा कि बीएसएनल में कार्यरत एक स्थानीय अधिकारी ने फाइबर टू होम हाई स्पीड का इंटरनेट उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है. 100 एमबीपीएस का प्लान स्वास्थ्य विभाग ने लिया है, जिससे करीब एक दशक से चली आ रही इंटरनेट की समस्या सीएमओ दफ्तर और सामान्य अस्पताल में अब पूरी तरह से दूर हो गई है.
इस योजना से डिजिटल इंडिया का सपना भी साकार हो रहा है. इसके अलावा चौपाल, पंचायत भवन, सीएससी सेंटर और हेल्थ सेंटर में भी अब इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और डाटा एंट्री डाउनलोड और अपलोड करने में स्वास्थ्य विभाग को आ रही दिक्कतों को दूर करने की वजह से ये बड़ा फैसला लिया गया.
इंटरनेट की हाई स्पीड मिलने से डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसके लिए सारा दिन उन्हें माथापच्ची करनी पड़ती थी, अब उन्हें उसमें चंद मिनट का समय लगता है. इससे धन और समय दोनों की बचत होगी.