नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकार समेत हर कोई घर पर रहने की अपील कर रहा है. इसी के साथ इस अपील में सेलिब्रिटी भी सरकार का सहयोग दे रहे हैं. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने देसी अंदाज में लोगों से घरों पर रहने की अपील की है.
सपना चौधरी ने लोगों से की अपील
चाहे बॉलीवुड स्टार हो या फिर टीवी स्टार हर कोई सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वीडियो के जरिए लोगों को घर पर रहने का संदेश दे रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी ने भी एक वीडियो के जरिए लोगों से घर पर रहकर सरकार को सहयोग देने की अपील की है. सपना चौधरी ने कहा कि वह उन लोगों से कुछ नहीं कहेंगी. जो सरकार की बात नहीं सुनते हैं. लेकिन जो लोग सरकार की बात मानकर घर पर हैं, वह उनका धन्यवाद कहना चाहेंगी.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसी की बात नहीं सुन रहे हैं और घर से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन यह गलत है. इस समय हम सभी को एक साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतना है. जिसके लिए जरूरी है कि इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हम घर पर ही रहें. इसके अलावा सपना चौधरी ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो इस महामारी में उनके डोनेशन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना था कि वह सोशल मीडिया पर शो ऑफ नहीं करती कि उन्होंने इतना डोनेशन दिया है. अगर उन्हें किसी की मदद करनी है तो वह मदद कर देंगी. इसके लिए वो चेक की फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर नहीं डालेंगी कि उन्होंने डोनेशन दिया है.