ETV Bharat / city

नूंह: अब निजी कारणों से कोरोना जांच करवाने वालों को सरकारी अस्पताल में देने होंगे पैसे

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 2:59 AM IST

निजी कारणों से कोरोना जांच करवाने वाले लोगों को अब सरकारी अस्पतालों में भी पैसे देने पड़ेंगे. हरियाणा सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1600 रुपये और रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट के लिए 650 रुपये की दर निर्धारित की है.

haryana government fixed rates in government hospitals for corona test due to personal reasons
नूंह: अब निजी कारणों से कोरोना जांच करवाने वालों को सरकारी अस्पताल में देने होंगे पैसे

नई दिल्ली/नूंह: अगर आप विदेश यात्रा, नौकरी, ऑफिस, निजी स्कूल, टूर पर जाने से पहले कोरोना की जांच कराना चाहते हैं. तो इसके लिए आपकों जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले कोरोना जांच सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होती थी, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने निजी कारणों के चलते कोरोना जांच कराने वाले लोगों से पैसे वसूलेगी. हरियाणा सरकार ने आरपीटीसीआर और एंटीजन टेस्ट किट से जांच कराने के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की है.

जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए लोगों को 1600 रुपये और रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करवाने की सूरत में 650 रुपये प्रति टेस्ट की दर से पैसे देने पड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की तरफ से उन्हें इस बारे में पत्र प्राप्त हो चुका है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने निजी कारणों से कोरोना की जांच करता है. तो उसेसे ये फीस वसूल की जाएगी और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति को उसकी सर्टिफाइड कॉपी दी जाएगी. ताकि वो कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को अपने निजी कारणों में इस्तेमाल कर सके.

नई दिल्ली/नूंह: अगर आप विदेश यात्रा, नौकरी, ऑफिस, निजी स्कूल, टूर पर जाने से पहले कोरोना की जांच कराना चाहते हैं. तो इसके लिए आपकों जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले कोरोना जांच सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होती थी, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने निजी कारणों के चलते कोरोना जांच कराने वाले लोगों से पैसे वसूलेगी. हरियाणा सरकार ने आरपीटीसीआर और एंटीजन टेस्ट किट से जांच कराने के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की है.

जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए लोगों को 1600 रुपये और रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करवाने की सूरत में 650 रुपये प्रति टेस्ट की दर से पैसे देने पड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की तरफ से उन्हें इस बारे में पत्र प्राप्त हो चुका है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने निजी कारणों से कोरोना की जांच करता है. तो उसेसे ये फीस वसूल की जाएगी और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति को उसकी सर्टिफाइड कॉपी दी जाएगी. ताकि वो कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को अपने निजी कारणों में इस्तेमाल कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.