ETV Bharat / city

गुरुग्राम: देश का सबसे स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी, मानेसर में बनेगा नया नगर निगम - मनोहर लाल न्यू गुरुग्राम

सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया कि सरकार मानेसर में अलग से नया नगर निगम बनाने की तैयारी कर रही है और जल्द ही मानेसर को अलग से नगर निगम बना दिया जाएगा, ताकि उस क्षेत्र को न्यू गुरुग्राम के तहत विकसित किया जा सके.

gurugram second municipal corporation will be formed in manesar
गुरुग्राम
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 2:40 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले ग्लोबल सिटी गुरुग्राम को विश्व के मानचित्र पर उभारने की एक और पहल करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा की है. इस कड़ी में उन्होंने मानेसर में अलग से नया नगर निगम बनाने और इस क्षेत्र में न्यू गुरुग्राम शहर विकसित करने के प्रस्ताव का सुझाव दिया है.

गुरुग्राम को देश का सबसे स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी

बता दें कि मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुरुग्राम में प्रोजेक्ट एयर केयर और गुरुग्राम-महरौली रोड पर गुरुग्राम के प्रवेश मार्ग के सौंदर्यकरण की दो परियोजनाओं के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर होने के नाते यहां दोनों शहरों के लिए अलग से महानगर विकास प्राधिकरण पहले ही गठित किए जा चुके हैं. इन शहरों में वायु प्रदूषण हम सब के लिए एक चिंता का विषय है और इसी को देखते हुए वायु को साफ करने के लिए आज दो प्रोजेक्ट एयर केयर योजनाओं की शुरुआत की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ-साथ करनाल को भी स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है. इन शहरों में स्मार्ट मापदंडों के मुताबिक जल प्रबंधन, सुरक्षा प्रणाली, सार्वजनिक परिवहन और भवन, सुशासन, ई-एजुकेशन, टेली मेडिसन जैसी सुवधिाएं विकसित करने की आवश्यकता है और इसी के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं.

इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया कि सरकार मानेसर में अलग से नया नगर निगम बनाने की तैयारी कर रही है और जल्द ही मानेसर को अलग से नगर निगम दे दिया जाएगा, ताकि उस क्षेत्र को न्यू गुरुग्राम के तहत विकसित किया जा सके.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले ग्लोबल सिटी गुरुग्राम को विश्व के मानचित्र पर उभारने की एक और पहल करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा की है. इस कड़ी में उन्होंने मानेसर में अलग से नया नगर निगम बनाने और इस क्षेत्र में न्यू गुरुग्राम शहर विकसित करने के प्रस्ताव का सुझाव दिया है.

गुरुग्राम को देश का सबसे स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी

बता दें कि मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुरुग्राम में प्रोजेक्ट एयर केयर और गुरुग्राम-महरौली रोड पर गुरुग्राम के प्रवेश मार्ग के सौंदर्यकरण की दो परियोजनाओं के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद महानगर होने के नाते यहां दोनों शहरों के लिए अलग से महानगर विकास प्राधिकरण पहले ही गठित किए जा चुके हैं. इन शहरों में वायु प्रदूषण हम सब के लिए एक चिंता का विषय है और इसी को देखते हुए वायु को साफ करने के लिए आज दो प्रोजेक्ट एयर केयर योजनाओं की शुरुआत की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ-साथ करनाल को भी स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है. इन शहरों में स्मार्ट मापदंडों के मुताबिक जल प्रबंधन, सुरक्षा प्रणाली, सार्वजनिक परिवहन और भवन, सुशासन, ई-एजुकेशन, टेली मेडिसन जैसी सुवधिाएं विकसित करने की आवश्यकता है और इसी के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं.

इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया कि सरकार मानेसर में अलग से नया नगर निगम बनाने की तैयारी कर रही है और जल्द ही मानेसर को अलग से नगर निगम दे दिया जाएगा, ताकि उस क्षेत्र को न्यू गुरुग्राम के तहत विकसित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.