नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी दुकानदारों, ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड ऑपेरटिंग प्रोसिजर जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई है. उस पर अमल नही करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों पर कार्रवाई की जा रही है.
गुरुग्राम में एसडीएम अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में टीमें गठित करके निगरानी रखे हुए हैं कि जिला में सभी लोग फेस मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है या नहीं. प्रशासन द्वारा गठित टीमें बाजारों और मार्केट क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही हैं. इस दौरान जिस दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होता पाया जाता है. उसका तत्काल चालान किया जा रहा है.
दुकानदारों के चालान किए गए
गुरुग्राम के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रशासन की टीम द्वारा सदर बाजार का निरीक्षण किया गया और उसमें जिलाधीश के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स और सदर बाजार रो रोशनपुरा में भरत नामक व्यक्ति के चालान किए गए. उन्होंने बताया कि अब तक गुरुग्राम उपमण्डल में 83 व्यक्तियों और दुकानदारों के चालान किए जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी लोग अपने मुंह को ढक कर रखे. मास्क पहने और एक-दूसरे के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी रखें. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन किए जाने पर चालान किया जाएगा.