नई दिल्ली/गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को गुरुग्राम के नजदीक अतुल कटारिया चौक से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इन आरोपियों की पहचान राजू उर्फ कालिया और अमन के रूप में हुई है.
आरोपी अब तक हत्या और चोरी की करीब 3 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं आरोपियों से पुलिस पुछताछ में बताया कि उनके कब्जे से मिला ऑटो रिक्शा उन्होनें सेक्टर-9 ए गुरुग्राम के एरिया से चोरी किया था.
ये भी पढ़ें:-तिलक नगर इलाके में पुलिस कांस्टेबल पर बदमाश ने किया हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
जमानत पर बाहर आया है कालिया
वहीं आरोपी राजू उर्फ कालिया ने मौसमी मार्केट सोहना रोड में एक ट्रक चालक की हत्या की थी. कर दी थी. इस मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है और वो फिलहाल हाई कोर्ट से जमानत पर है. हैरानी की बात ये है कि जमानत पर बाहर आने के बाद भी आरोपी कालिया बाज नहीं आया और वो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा.