नई दिल्ली / गुरुग्राम : साइबर सिटी की पुलिस ने नशा तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई की है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने नशा कारोबारियों पर सबसे बड़ी छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है.
बता दें कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए 22 क्विंटल गांजा बरामद किया है. इसमें टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पंचगाव इलाके से ट्रक में 22 क्विंटल गांजे लोड करके दो नशा तस्कर कहे जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- बिजली की दुकान से लाखों का सामान चोरी, पुलिस ने दुकादार पर ही उठाए सवाल
ये ट्रक ओडिशा से आए थे, जिसे दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा के बाकी हिस्सों में सप्लाई किया जाना था. कब्जे में लिए गए गांजे की कीमत 10 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इस मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस आज प्रेस वार्ता करेगी.