ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पूर्व एयर होस्टेस खुदकुशी मामले में पुलिस ने किया पूर्व पायलट को गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 2:18 PM IST

इस मामले में पुलिस ने पार्टी में शामिल युवकों को मिलाकर 6 से अधिक लोगों से पूछताछ की. हालांकि ये भी पता चला है कि घटना से पहले मृतक महिला और आरोपी ब्वॉयफ्रेंड डेजल के बीच झगड़ा हुआ था.

gurugram Police arrested former pilot in former air hostess suicide case
होस्टेस खुदकुशी मामले में पायलट गिरफ्तार

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले सेक्टर 67 स्थित बेस्टेक पार्क सोसाइटी में पूर्व एयर होस्टेस खुदकुशी मामले में आरोपी पूर्व पायलट गिरफ्तार हो चुका है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर ने बताया कि आरोपी से शुरुआती पूछताछ में दोनों के बीच झगड़े की बात सामने आई. पुलिस अभी तक तफ्तीश में जुटी है कि आरोपी ने उसे धक्का दिया था या वह खुद कूदी थी. वहीं पुलिस ने मृतका का शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने बीते 24 घंटे में मृतिका की बहन समेत पार्टी में शामिल युवकों को मिलाकर 6 से अधिक लोगों से पूछताछ की. हालांकि ये भी पता चला है कि घटना से पहले मृतक महिला और आरोपी ब्वॉयफ्रेंड डेजल के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद दोनों बालकनी में भी लड़ते रहे.

डेड बॉडी पर मिले थे चोट के निशान

वहीं दूसरी ओर मेडिकल बोर्ड से हुए पोस्टमार्टम में मृतका के शरीर पर 30 से अधिक चोट के निशान मिले हैं. फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया कि नशीला पदार्थ का सेवन को लेकर खून का सैंपल जांच के लिए भेजा है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. वहीं पुलिस ने बताया कि पहले मृतका और आरोपी एक ही कंपनी में एयरहोस्टेस और पायलट थे लेकिन इसके बाद दोनों की नौकरी चली गई और वह गुरुग्राम में ही रुके हुए थे.

आरोपी और मृतका ने किया हुआ था एक दूसरे को ब्लॉक

इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया तो आरोपी ने उसे मोबाइल पर ब्लॉक मार दिया और ईमेल के माध्यम से थोड़ी बहुत बातचीत होती थी. वारदात से पहले आरोपी ने पैगिला को ईमेल से ही अपने दोस्त के फ्लैट पर पार्टी के लिए बुलाया था. इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया था. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले सेक्टर 67 स्थित बेस्टेक पार्क सोसाइटी में पूर्व एयर होस्टेस खुदकुशी मामले में आरोपी पूर्व पायलट गिरफ्तार हो चुका है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर ने बताया कि आरोपी से शुरुआती पूछताछ में दोनों के बीच झगड़े की बात सामने आई. पुलिस अभी तक तफ्तीश में जुटी है कि आरोपी ने उसे धक्का दिया था या वह खुद कूदी थी. वहीं पुलिस ने मृतका का शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने बीते 24 घंटे में मृतिका की बहन समेत पार्टी में शामिल युवकों को मिलाकर 6 से अधिक लोगों से पूछताछ की. हालांकि ये भी पता चला है कि घटना से पहले मृतक महिला और आरोपी ब्वॉयफ्रेंड डेजल के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद दोनों बालकनी में भी लड़ते रहे.

डेड बॉडी पर मिले थे चोट के निशान

वहीं दूसरी ओर मेडिकल बोर्ड से हुए पोस्टमार्टम में मृतका के शरीर पर 30 से अधिक चोट के निशान मिले हैं. फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया कि नशीला पदार्थ का सेवन को लेकर खून का सैंपल जांच के लिए भेजा है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. वहीं पुलिस ने बताया कि पहले मृतका और आरोपी एक ही कंपनी में एयरहोस्टेस और पायलट थे लेकिन इसके बाद दोनों की नौकरी चली गई और वह गुरुग्राम में ही रुके हुए थे.

आरोपी और मृतका ने किया हुआ था एक दूसरे को ब्लॉक

इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया तो आरोपी ने उसे मोबाइल पर ब्लॉक मार दिया और ईमेल के माध्यम से थोड़ी बहुत बातचीत होती थी. वारदात से पहले आरोपी ने पैगिला को ईमेल से ही अपने दोस्त के फ्लैट पर पार्टी के लिए बुलाया था. इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया था. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.