नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बेकाबू हो चले कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है. दरअसल पिछले एक महीने में गुरुग्राम में कोरोना के 16 हजार 690 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी महीने में 63 मरीज कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
साइबर सिटी में बेकाबू हो चले कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भीड़-भाड़ वाले इलाकों से लेकर मॉल, सदर बाजार और सरकारी ऑफिस में रेंडम टेस्टिंग कर रहा है. इस मामले में खेड़कीदौला टोल पर लैब टेक्निशन दिलेर अख्तर की माने तो सुबह से जारी टेस्टिंग में 200 लोगों को चेक किया गया है. इसमें 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
'त्योहारी सीजन में लोगों की लापरवाही से बढ़े कोरोना के मामले'
वहीं इस मामले में जिला चीफ मेडिकल अधिकारी वीरेंद्र यादव की मानें तो त्योहारी सीजन में आम जनता द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते सिर्फ नवंबर महीने में 11 हजार मामले सामने आए. जबकि महीने भर के दौरान 17 हजार संक्रमित मामले दर्ज किए गए है. जिसमें 5543 एक्टिव केस हैं. जिसमे 5 हजार 110 से ज्यादा संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में इलाज की सुविधा ले रहे हैं.
बता दें कि, साइबर सिटी में प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामले इस वजह से भी दर्ज किए जा रहे है. क्योंकि यहां टेस्टिंग का ग्राफ प्रदेश भर में सर्वाधिक है..गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 256 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.