ETV Bharat / city

गुरुग्राम लोकसभा सीट: जानें कौन से विधानसभा क्षेत्र में कौन रहा भारी - ncr

23 मई को देश की 17वीं लोकसभा के लिए मतगणना हो गई. मतगणना के परिणामों में बीजेपी को देश की जनता ने बहुमत दिया है. हरियाणा की 10 सीटों पर भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की. गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने 3,86,256 वोटों से जीत प्राप्त की. जानिए गुरुग्राम की सभी विधानसभाओं में कौन रहा आगे.

गुरुग्राम लोकसभा सीट: जानें कौन से विधानसभा क्षेत्र में कौन रहा भारी
author img

By

Published : May 24, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना हुई. मतगणना में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इस चुनाव में दूसरे स्थान पर कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव रहे. राव इंद्रजीत सिंह को कुल 8,81,546 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे अजय सिंह यादव को 4,95,290 वोट प्राप्त हुए. इस लिहाज से राव इंद्रजीत सिंह 3,86,256 मतों के अंतर से विजयी रहे.

इस चुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी को चौधरी रईस अहमद को 26,756 वोट मिले जबकि इनेलो के वीरेंद्र राणा को 9,911 और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 8,993 मत प्राप्त हुए. लोकसभा क्षेत्र में 5,389 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.

विधानसभा के आंकड़ें-

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह को 1,62,627 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह को 39,520 मत मिले. बता दें कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राउंडों में पूरी हुई. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी अजय सिंह पर 1,23,107 मतों से बढत बनाई. गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर बीएसपी के चौधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 3,020 वोट मिले और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 1,254 और इनेलो के वीरेंद्र राणा को 799 मत मिले.

पटौदी विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह को 1,20,882 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह को 26,062 मतों से ही संतोष करना पड़ा. इस विधानसभा क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 94,820 मतों से विजय प्राप्त की. पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भी तीसरे स्थान पर बीएसपी के चौधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 2,266 वोट मिले और वीरेंद्र राणा को 1,383 मतों से संतोष करना पड़ा. जेजेपी के डॉ. महमूद खान को यहां पर 1,008 वोट मिले.

सोहना विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह को 35,862 मतों की लीड मिली. उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र में 89,198 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह को 53,336 मत मिले. सोहना विधानसभा क्षेत्र में 6,103 मतों के साथ बीएसपी के चौधरी रईस अहमद तीसरे स्थान पर रहे और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 673 मत मिले. जबकि वीरेंद्र राणा को 688 मत प्राप्त हुए.

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र
बीजेपी प्रत्याशी राव इद्रजीत सिंह को 1,85,138 मत मिले जबकि अजय सिंह को 42,188 मत प्राप्त हुए. इस लिहाज से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी 1,42,950 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहे.

नूंह विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अजय सिंह यादव आगे रहे और उन्हें 82,116 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 34,258 मत प्राप्त हुए. नूंह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह यादव 47,858 मतों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे रहे.

फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र
यहां भी कांग्रेस के अजय सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह से आगे रहे. उन्हें यहां 1,08,324 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 26,466 वोट प्राप्त हुए. यहां पर कांग्रेस ने 81,858 मतों की बढ़त बनाई.

पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र
इसी प्रकार यहां भी कांग्रेस के अजय सिंह यादव ही आगे रहे और उन्हें 81,125 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 22,045 मत मिले.

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 85,101 मतों की भारी बढ़त मिली. यहां पर राव इंद्रजीत सिंह को 1,19,912 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 34,811 मतों से संतोष करना पड़ा.

बावल विधानसभा क्षेत्र
यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव बीजेपी प्रत्याशी से काफी पीछे रहे. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 1,16,493 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 26,500 मत प्राप्त हुए. बावल विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 89,993 मतों के अंतर से आगे रहे.

पोस्टल बैलेट का परिणाम
पोस्टल बैलैट पेपर में भी बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को बढ़त मिली. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में सेवारत सैनिकों के कुल 6,663 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए थे. जिनमें से राव इंद्रजीत सिंह को 4,305 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 557 वोट प्राप्त हुए. पोस्टल बैलेट में बीएसपी प्रत्याशी को 50 और इनेलो प्रत्याशी वीरेंद्र राणा को 17 मत मिले. जबकि जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 30 मत प्राप्त हुए.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना हुई. मतगणना में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इस चुनाव में दूसरे स्थान पर कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव रहे. राव इंद्रजीत सिंह को कुल 8,81,546 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे अजय सिंह यादव को 4,95,290 वोट प्राप्त हुए. इस लिहाज से राव इंद्रजीत सिंह 3,86,256 मतों के अंतर से विजयी रहे.

इस चुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी को चौधरी रईस अहमद को 26,756 वोट मिले जबकि इनेलो के वीरेंद्र राणा को 9,911 और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 8,993 मत प्राप्त हुए. लोकसभा क्षेत्र में 5,389 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.

विधानसभा के आंकड़ें-

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह को 1,62,627 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह को 39,520 मत मिले. बता दें कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राउंडों में पूरी हुई. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी अजय सिंह पर 1,23,107 मतों से बढत बनाई. गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर बीएसपी के चौधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 3,020 वोट मिले और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 1,254 और इनेलो के वीरेंद्र राणा को 799 मत मिले.

पटौदी विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह को 1,20,882 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह को 26,062 मतों से ही संतोष करना पड़ा. इस विधानसभा क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 94,820 मतों से विजय प्राप्त की. पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भी तीसरे स्थान पर बीएसपी के चौधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 2,266 वोट मिले और वीरेंद्र राणा को 1,383 मतों से संतोष करना पड़ा. जेजेपी के डॉ. महमूद खान को यहां पर 1,008 वोट मिले.

सोहना विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह को 35,862 मतों की लीड मिली. उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र में 89,198 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह को 53,336 मत मिले. सोहना विधानसभा क्षेत्र में 6,103 मतों के साथ बीएसपी के चौधरी रईस अहमद तीसरे स्थान पर रहे और जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 673 मत मिले. जबकि वीरेंद्र राणा को 688 मत प्राप्त हुए.

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र
बीजेपी प्रत्याशी राव इद्रजीत सिंह को 1,85,138 मत मिले जबकि अजय सिंह को 42,188 मत प्राप्त हुए. इस लिहाज से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी 1,42,950 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहे.

नूंह विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अजय सिंह यादव आगे रहे और उन्हें 82,116 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 34,258 मत प्राप्त हुए. नूंह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह यादव 47,858 मतों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे रहे.

फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र
यहां भी कांग्रेस के अजय सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह से आगे रहे. उन्हें यहां 1,08,324 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 26,466 वोट प्राप्त हुए. यहां पर कांग्रेस ने 81,858 मतों की बढ़त बनाई.

पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र
इसी प्रकार यहां भी कांग्रेस के अजय सिंह यादव ही आगे रहे और उन्हें 81,125 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 22,045 मत मिले.

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 85,101 मतों की भारी बढ़त मिली. यहां पर राव इंद्रजीत सिंह को 1,19,912 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 34,811 मतों से संतोष करना पड़ा.

बावल विधानसभा क्षेत्र
यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव बीजेपी प्रत्याशी से काफी पीछे रहे. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 1,16,493 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 26,500 मत प्राप्त हुए. बावल विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 89,993 मतों के अंतर से आगे रहे.

पोस्टल बैलेट का परिणाम
पोस्टल बैलैट पेपर में भी बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को बढ़त मिली. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में सेवारत सैनिकों के कुल 6,663 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए थे. जिनमें से राव इंद्रजीत सिंह को 4,305 मत मिले और कांग्रेस के अजय सिंह यादव को 557 वोट प्राप्त हुए. पोस्टल बैलेट में बीएसपी प्रत्याशी को 50 और इनेलो प्रत्याशी वीरेंद्र राणा को 17 मत मिले. जबकि जेजेपी के डॉ. महमूद खान को 30 मत प्राप्त हुए.


गुरूग्राम 23 मई। लोकसभा चुनाव-2019 की आज हुई मतगणना में 9-गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। इस चुनाव में दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के कप्तान अजय सिंह यादव रहे। राव इंद्रजीत सिंह को कुल 881546 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे कप्तान अजय सिंह यादव को 495290 वोट प्राप्त हुए। इस लिहाज से राव इंद्रजीत सिंह 386256 मतों के अंतर से विजयी रहे।
इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को चैधरी रईस अहमद को 26756 वोट मिले जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के वीरेंद्र राणा को 9911 और जननायक जनता पार्टी के डा. महमूद खान को 8993 मत प्राप्त हुए। लोकसभा क्षेत्र में 5389 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
विधानसभा वार यदि आंकड़ों पर नजर डाले तो 77-गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह को 162627 मत प्राप्त हुए जबकि इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रत्याशी कप्तान अजय सिंह को 39520 मत मिले। इस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 राउंडो में पूरी हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी कप्तान अजय सिंह पर 123107 मतो से बढत बनाई। गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के चैधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 3020 वोट मिले और  जननायक जनता पार्टी के डा. महमूद खान को 1254 व इंडियन नेशनल लोकदल के वीरेंद्र राणा को 799 मत मिले। गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में नोटा का भी 1870 लोगों ने प्रयोग किया।
इसी प्रकार, 75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह को 120882 मत मिले और कांगे्रस के कप्तान अजय सिंह को 26062 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस विधानसभा क्षेत्र में राव इंदजीत सिंह ने कांगे्रस प्रत्याशी पर 94820 मतों से विजय प्राप्त की। पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भी तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के चैधरी रईस अहमद रहे जिन्हें 2266 वोट मिले और इंडियन नेशनल लोकदल के वीरेंद्र राणा को 1383 मतों से संतोष करना पड़ा। जननायक जनता पार्टी के डा. महमूद खान को यहां पर 1008 वोट मिले तथा पटौदी मंे 323 वोट नोटा के खाते में गए।
78-सोहना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 35862 मतों की लीड मिली। उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र में 89198 मत प्राप्त हुए जबकि कांगे्रस के कैप्टन अजय सिंह को 53336 मत मिले। सोहना विधानसभा क्षेत्र में 6103 मतों के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चैधरी रईस अहमद तीसरे स्थान पर रहे और जननायक जनता पार्टी के डा. महमूद खान को 673 मत मिले जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के वीरेंद्र राणा को 688 मत प्राप्त हुए। सोहना में 645 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
इसी प्रकार 76-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राव इदं्रजीत सिंह को 185138 मत मिले जबकि कांगे्रस के कप्तान अजय सिंह को 42188 मत प्राप्त हुए। इस लिहाज से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी 142950 मतों से कांगे्रस प्रत्याशी से आगे रहे। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 1638 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांगे्रस के कप्तान अजय सिंह आगे रहे और उन्हें 82116 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 34258 मत प्राप्त हुए। नूंह विधानसभा क्षेत्र में कांगे्रस प्रत्याशी कप्तान अजय सिंह यादव 47858 मतों से भाजपा प्रत्याशी से आगे रहे। नूंह विधानसभा क्षेत्र में भी 90 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।
80-फिरोजपुर झिरका में भी कांगे्रस के कप्तान अजय सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह से आगे रहे। उन्हें यहां 108324 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 26466 वोट प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में 64 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। यहां पर कांगे्रस ने 81858 मतों की बढ़त बनाई। इस विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के चैधरी रईस अहमद को 1656 मत मिले जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के वीरेंद्र राणा को 219 मत प्राप्त हुए। जननायक जनता पार्टी के डा. महमूद खान को 244 मत प्राप्त हुए।
81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में भी कांगे्रस के कप्तान अजय सिंह यादव ही आगे रहे और उन्हें 81125 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 22045 मत मिले। बहुजन समाज पार्टी के चैधरी रईस अहमद को 1232 और इनेलो के वीरेंद्र राणा को 213 मत प्राप्त हुए। जेजेपी के डा. महमूद खान को 91 मत मिले और 79 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।
74-रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 85101 मतों की भारी बढत मिली। यहां पर राव इंद्रजीत सिंह को 119912 मत प्राप्त हुए जबकि कांगे्रस के कप्तान अजय सिंह को 34811 मतों से संतोष करना पड़ा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को भी 2111 मत प्राप्त हुए। इनेलों के वीरेंद्र राणा को 782 और जेजेपी के डा. महमूद खान को 666 वोट मिले। यहंा पर 645 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।
72-बावल विधानसभा क्षेत्र में भी कांगे्रस प्रत्याशी कप्तान अजय सिंह यादव भाजपा प्रत्याशी से काफी पीछे रहे। यहां पर भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 116493 मत मिले और कांगे्रस के  कप्तान अजय सिंह यादव को 26500 मत प्राप्त हुए। बावल विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी कांगे्रस प्रत्याशी से 89993 मतों के अंतर से आगे रहे।
पोस्टल बैलैट पेपर में भी भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को बढत मिली। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में सेवारत सैनिकांे के कुल 6663 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए थे जिनमें से राव इंद्रजीत सिंह को 4305 मत मिले और कांगे्रस के कप्तान अजय सिंह यादव को 557 वोट प्राप्त हुए। पोस्टल बैलेट में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को 50 और इनेलो प्रत्याशी वीरेंद्र राणा को 17 मत मिले जबकि जेजेपी के डा. महमूद खान को 30 मत प्राप्त हुए।
000

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.