नई दिल्ली/गुरुग्राम: भोंडसी थाना के गांव गढ़ी मुरली में एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा काफी समय से स्किन एलर्जी की बीमारी से पीड़ित थी. जिसे ब्लड कैंसर समझ छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सुसाइड नोट छोड़ा
छात्रा के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने पिता से अपनी छोटी बहन को डॉक्टर बनाने की इच्छा जाहिर की है. मृतक छात्रा सोनीपत जिला के खानपुर में स्थित गुरुकुल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस ने मौके पर जाकर छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
स्किन एलर्जी को समझ लिया ब्लड कैंसर
परिजनों ने बताया कि छात्रा सोनीपत के गुरुकुल में पढ़ती थी और 4 दिन पहले ही अपने घर आई थी. उसे वापस सोनीपत गुरुकुल में जाना था, लेकिन बीती रात उसने इस खतरनाक कदम को उठाया. परिजनों ने बताया कि छात्रा एलर्जी की बीमारी से पीड़ित थी, उसे लगा कि उसे ब्लड कैंसर है. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. वहीं उसने एक सुसाइड नोट लिखा. जिसमें उसने अपनी छोटी बहन को अपने पिता से डॉक्टर बनाने की बात कही है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
इस मामले की तफ्तीश कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि 100 नंबर पर इस मामले की पुलिस को सूचना मिली. मौके पर जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपनी बीमारी को ब्लड कैंसर बता कर आत्महत्या करने का कारण बताया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.