गुरुग्राम: साइबर सिटी में बच्चों का क्रिकेट खेलना घरवालों पर भारी पड़ गया. दरअसल भोंडसीथाना इलाके के भूपसिंह नगर में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तभी गेंद एक शख्स को जा लगी. जिसके बाद उस शख्स ने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर घर में पथराव कर दिया.
गेंद लगने पर दबंगों ने मचाया उत्पात
दबंगों का मन पथराव से नहीं भरा तो घर में घुसकर लोगों की लाठी डंडों से पिटाई की. इस पूरे हमले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे चिल्ला रहें हैं और दबंग उन पर अपना कहर बरपा रहे हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल इस मामले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.