गुरुग्राम: हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक हरियाणा से 19 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. वहीं अगर बात करें साइबर सिटी गुरुग्राम की तो यहां भी COVID-19 के मरीजों की संख्या 4 पहुंच गई है.
गुरुग्राम से कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. हालांकि ये सभी मरीज हाल ही में विदेशों से भारत वापस लौटे थे. गुरुग्राम में सबसे पहला मामला एक 27 वर्षीय युवती का सामने आया था, जो मलेशिया से भारत लौटी थी. फिलहाल उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
वहीं दूसरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 50 के निरवाना कंट्री से सामने आया था. शख्स हाल ही में लंदन से लौटा था. जब वो घर लौटा था तो वो दो दिन अपने परिजनों के साथ रहा था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी को भी कोरोना वायरस हो गया है.
शख्स की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव सामने आई है. फिलहाल वो सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है और उसके परिवार के छह लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
4 की रिपोर्ट आना बाकी
वहीं अब चौथा मामला पालम विहार से सामने आया है. जहां 22 वर्षीय युवती में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. हाल ही में वो 14 मार्च को यूके से लौटी थी और जब उसका सैंपल लिया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवती यूके में पढ़ाई कर रही है. अब तक गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने 34 लोगों के सैंपल लिए है, जिनमें 30 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि चार की रिपोर्ट आनी बाकी है.